Uttarakhad Live Updates : उत्तराखंड में जलसैलाब, 25 लोगों को किया रेस्क्यू, अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Webdunia
रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (23:30 IST)
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के नीति घाटी में ग्लेशियर टूटने से तबाही। हरिद्वार और ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। वेबदुनिया संवाददाता निष्‍ठा पांडे के हवाले से मामले से जुड़ी हर जानकारी...
...


11:34 PM, 7th Feb
-  गोपेश्वर में नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार आसपास के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
 
पहुंचे भारतीय वायसेना के विमान : विकराल बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए वायुसेना के विमान तथा हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट हवाईअड्डा पहुंच गए हैं। हवाईअड्डे के निदेशक डीके गौतम ने यहां बताया कि वायु सेना के सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस के दो भारी परिवहन विमान व दो अन्य विमान रविवार देर शाम यहां पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा एमआई-17 के तीन व एक एएलएच हेलीकॉप्टर भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए आए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमें भी यहां बचाव तथा राहत कार्य के लिए भेजी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए करीब 400 सैनिक और दो मेडिकल टीमें भेजी हैं।
 

10:22 PM, 7th Feb
-  तपोवन के एक टनल में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका। करीब 170 लोगों के लापता होने की खबरें। 
- अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि भारत में ग्लेशियर के फटने और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। मृतक के परिवार और दोस्तों के साथ हमारी सांत्वना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना है।  

09:13 PM, 7th Feb
उत्तराखंड में तबाही के बाद से अब तक 25 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें तपोवन से 12 लोगों को बचाया गया है, वहीं रेणी से 13 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

08:41 PM, 7th Feb
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार उत्तराखंड के लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिये तैयार है, जहां रविवार को चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से भीषण बाढ़ आ गई है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'चमोली ज़िले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है, ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को ग्लेशियर टूटने से धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई है, जिससे पारिस्थितिकीय रूप से संवेदनशील हिमालय के ऊपरी हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही होने की खबर है। 

08:31 PM, 7th Feb
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद फ्रांस ने भारत के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त की है। इसमें 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। हमारे विचार उनके और उनके परिवारों के साथ हैं।

05:32 PM, 7th Feb
खबरों के मुताबिक अब तक 10 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। शव भी बरामद किए जा चुके हैं।

04:38 PM, 7th Feb
पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- 
मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड इस समय आपदा का सामना कर रहा है। ग्लेशियर टूटने से वहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारत सरकार के गृह मंत्री से लगातार संपर्क में हूं। राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मेडिकल सुविधाओं में कमी न हो, इस पर जोर दिया जा रहा है।

04:38 PM, 7th Feb
ITBP डीजी सुरजीत सिंह देसवाल ने कहा- ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है। तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं। ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है।

02:40 PM, 7th Feb
- उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक तपोवन बांध में फंसे 16 लोगों को पुलिस ने बचाया। 
- आईटीबीपी के प्रवक्ता के ने कहा कि तपोवन एनटीपीसी ऊर्जा संयंत्र के परियोजना स्थल प्रभारी के मुताबिक 150 से अधिक श्रमिकों की मौत की आशंका है, अब तक तीन शव मिले हैं। 
-उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
-राज्य के आपदा मोचन बल की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि ऋषिगंगा ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले 150 से अधिक कामगार संभवत: इस प्राकृतिक आपदा से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।
-उन्होंने कहा कि ऊर्जा परियोजना के प्रतिनिधियों ने मुझे बताया है कि परियोजना स्थल पर मौजूद रहे 150 कामगारों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है।

02:28 PM, 7th Feb
पीएम मोदी ने ट्‍वीट कर कहा, मैं उत्तराखंड की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हूं। संकट की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ।


01:58 PM, 7th Feb
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से बाढ़ के पुराने वीडियो चलाकर अफवाहें न फैलाने की अपील की।
-उत्‍तराखंड में ग्‍लेशियर टूटने के बाद उत्‍तर प्रदेश में हाई अलर्ट
-मुख्‍यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ उत्‍तराखंड राज्‍य को हर प्रकार का सहयोग उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

01:27 PM, 7th Feb
-सीएम रावत ने ट्वीट किया, राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है।
-राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।


01:15 PM, 7th Feb
-उत्तराखंड की धौली गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आने के बाद से बिजली परियोजना में कार्यरत करीब 150 कर्मचारी लापता
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश : ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाए।

01:11 PM, 7th Feb
-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके पर रवाना।
-उन्होने कहा कि 2 पुल टूटने की खबर, नुकसान का अनुमान लगाना मुश्‍किल।  
-उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1070 और 9557444486 जारी किया।


12:44 PM, 7th Feb
-ग्लेशियर हादसे के बाद ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर रोक, हरिद्वार में अलर्ट
 

12:32 PM, 7th Feb
-ग्लेशियर के मलबे से ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट हुआ ओवरफ्लो, निचले क्षेत्रों में बने बाढ़ के हालात


12:25 PM, 7th Feb
-चमोली जिले में ऋषि गंगा नदी पर बांध टूटने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने गंगा नदी पर हो रही राफ्टिंग पर रोक लगा दी।
-लोगों से अपील की है कि गंगा का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है इसलिए नदी के अंदर ना जाएं।
-डीएम ने दिए गंगा घाटों को खाली करने के आदेश। गंगा किनारे बसे लोगों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने की तैयारी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Accenture भारत में 15000 कर्मचारियों को करेगी प्रमोट, यह IT कंपनी दुनियाभर में चला रही अभियान

भारत का तुर्किए को कड़ा संदेश, पाकिस्तान को समझाओ आतंकवाद रोके

ED लांघ रहा है सारी सीमाएं, Supreme Court ने तमिलनाडु शराब घोटाला मामले की जांच पर लगाई रोक

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

अगला लेख