Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकियों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने सेना को दी आपातकालीन शक्तियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Army
, बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (10:26 IST)
नई दिल्ली। पुलवामा में आतंकी हमले के मद्देनजर सरकार ने पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर अपने अभियान चलाने की तैयारियों को बढ़ाने के वास्ते हथियारों और सैन्य हार्डवेयर की खरीद के लिए तीनों सेनाओं को आपातकालीन शक्तियां प्रदान की हैं।

सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सरकार ने सैन्य खरीद में देरी को रोकने के लिए कुछ नियमों को भी ढीला कर दिया। मिसाल के तौर पर तीनों सेनाओं को एक ही विक्रेता से आवश्यक हथियार और उपकरण खरीदने की अनुमति देना।

पिछले साल मार्च में तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों को अतिरिक्त वित्तीय शक्तियां दी गई थीं, ताकि वे अभियान की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट खरीद कर सकें। अब सरकार ने महत्वपूर्ण हथियार और उपकरण खरीदने के लिए सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना को और अधिक शक्तियां प्रदान की हैं, ताकि उन्हें पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर किसी भी शत्रुता से निपटने में मदद मिल सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैलाश विजयवर्गीय का ऐलान, इंदौर से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव