गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आया संदिग्ध आतंकी जीशान, पिता बोले- चाल-चलन बिगड़ने के चलते घर से कर चुके हैं बेदखल

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (18:07 IST)
Terror module busted : गुजरात एटीएस द्वारा एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की गिरफ्त में आए लोगों का संबंध अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद कैफ और जीशान अली के रूप में हुई है। मेरठ के रहने वाले जीशान के पिता आसिफ ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे का चाल-चलन बिगड़ गया था, जिसके चलते वह एक साल पहले ही अपने घर से उसे बेदखल कर चुके हैं।

गुजरात एटीएस द्वारा एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की गिरफ्त में आए लोगों का संबंध अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से बताया जा रहा है।एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने मीडिया ब्रीफ के दौरान इस बात की पुष्टि की कि पकड़े गए आतंकियों में 2 को गुजरात से, एक को दिल्ली और एक को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
ALSO READ: पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का किया दावा, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इंकार
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद कैफ और जीशान अली के रूप में हुई है। इनमें जीशान अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है, वर्तमान में वह नोएडा में रहकर सेक्टर 63 की एक फैक्टरी में काम करता था। एक माह पहले ही मोबाइल की दुकान पर काम करने के लिए आया था। हालांकि जीशान का परिवार मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र के ललियाना गांव का रहने वाला है।

मेरठ के रहने वाले जीशान के पिता आसिफ ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे का चाल-चलन बिगड़ गया था, जिसके चलते वह एक साल पहले ही अपने घर से उसे बेदखल कर चुके हैं। आसिफ के मुताबिक जीशान गलत संगत में पड़ गया, उसका चाल-चलन बिगड़ता हुआ देखकर उससे घर के लोगों ने दूरी बना ली थी, उसे मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई और वह अक्सर पैसों की मांग करता था।
ALSO READ: TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर क्या बोला चीन, पाकिस्तान को लगेगा झटका
एक बार उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर 10 लाख की फिरौती इंस्टाग्राम पर मांगी थी, जिससे हम काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि बीते एक साल से उनका बेटे से कोई संपर्क नहीं हुआ है और वह अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

देश के गद्दार को माफ नहीं सजा होनी चाहिए
जीशान के पिता ने बताया कि उसने कक्षा 6 से लेकर 12 तक की पढ़ाई सरधना के नवोदय विद्यालय से की थी, इसी दौरान वह गलत संगत में आ गया। वह पढ़ाई के बाद नोएडा में रहने लगा। जीशान के पिता ने यह भी बताया कि बुधवार शाम को गुजरात एटीएस की एक टीम उनके गांव पहुंची थी और उनसे विस्तृत पूछताछ की गई।

परिवार की पृष्ठभूमि साधारण है। आसिफ के पिता किसान हैं, उनकी गांव में ही परचून की दुकान भी है। जीशान की अभी शादी नहीं हुई थी। वह चार भाइयों में सबसे छोटा है। मिली जानकारी के मुताबिक, जीशान के ताऊ रियासत चौधरी दिल्ली में कांग्रेस के नेता हैं और पूर्व दिल्ली गाजीपुर के फल-सब्जी मंडी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। रियासत चौधरी का गांव में एक मदरसा भी है।
ALSO READ: पहलगाम हमले पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, TRF विदेशी आतंकी संगठन
फिलहाल इस मामले में एटीएस की कार्रवाई और पूछताछ जारी है। संवेदनशीलता को देखते हुए जीशान के मेरठ स्थित घर में भी स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव आयोग की धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत, राहुल गांधी के आरोप पर क्या कहा EC ने

भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील की मुख्य बातें, जानिए किस क्षेत्र को मिलेगा कितना फायदा

1,400 रुपए टूटा सोना, चांदी में 3,000 रुपए की गिरावट

POCSO कानून में बदलाव की मांग, क्या 18 से घटाकर 16 होगी सहमति से संबंध बनाने की वै‍धानिक उम्र, SC से किसने की सिफारिश

Maharashtra : दही हांडी उत्सव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान, 1.5 लाख 'गोविंदाओं' का होगा बीमा, जानिए क्‍या है योजना...

अगला लेख