विजय रूपाणी फिर बने गुजरात के मुख्यमंत्री, 19 अन्य बने मंत्री

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (11:13 IST)
अहमदाबाद। विजय रूपाणी ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। राज्यपाल ओपी कोहली ने रूपाणी समेत 20 मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...

* विजय रूपाणी ने गुजरात में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 1996 में राजकोट के मेयर भी रह चुके हैं रूपाणी।
* छठी बार विधायक चुने गए नितिन पटेल ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। मेहसाणा जिले के रहने वाले पटेल दूसरी बार राज्य के उपमुख्‍यमंत्री बने हैं। वे कड़वा पाटीदार समाज से आते हैं और छठी बार विधायक बने हैं। 
* विधानसभा के सचेतक रह चुके आरसी फलदू ने कैबीनेट मंत्री पद की शपथ ली। जामनगर से विधायक फलदू लेउवा पाटीदार समुदाय से आते हैं। वे चौथी बार विधायक बने हैं तथा दो राज्य भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
* 1990 में विधायक बने भूपेन्द्र चूड़ासमा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। राजपूत समुदाय से आने वाले चूड़ासमा पिछली कैबिनेट में भी मंत्री थी।
* कौशिक पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। अहमदाबाद की नारणपुरा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं पटेल। इससे पहले अमित शाह नारणपुरा से चुनाव लड़ते थे। कौशिक भी पाटीदार समाज से आते हैं।
* आनंदी बेन पटेल मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं सौरभ पटेल कड़वा पाटीदार समाज से आते हैं। वे पांचवीं बार विधायक बने हैं।
* गणपत भाई वसावा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रह चुके वसावा दक्षिण गुजरात से आदिवासी समाज से आते हैं। सूरत की मांगरोल सीट से विधायक बने हैं।
* रूपाणी कैबिनेट में मंत्री रह चुके जयेश विट्‍ठलभाई राधड़िया ने ‍फिर से कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। पोरबंदर से सांसद विट्‍ठल राधड़िया के पुत्र हैं। राजकोट के जेतपुर से तीसरी बार विधायक बने हैं।
* प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। पिछली सरकार में राज्यमंत्री रहे जाड़ेजा उत्तर गुजरात के राजपूत समुदाय से आते हैं। वे चौथी बार विधायक चुने गए हैं। 
* पांचवीं बार विधायक बने दिलीप ठाकोर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। ठाकोर उत्तर गुजरात में ओबीसी समुदाय से आते हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। 
* सूरत के बारडोली से विधायक बने ईश्वर भाई परमार दलित समुदाय से आते हैं। कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले बार दूसरी बार विधायक बने हैं। सूरत की 16 में से 15 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।
* परबतभाई पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले वे राज्यमंत्री रहे हैं। उत्तर गुजरात के पाटीदार समाज से आने वाले पटेल 1985 में पहली बार विधायक बने थे। वे पांचवीं बार विधायक बने हैं। वर्तमान में वे ‍बनासकांठा से विधायक हैं।
* कोली समुदाय से आने वाले पुरुषोत्तमभाई सोलंकी राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। भावनगर ग्रामीण से विधायक हैं तथा इस बार पांचवीं बार विधायक बने हैं। सौराष्ट्र कोली समुदाय से आने वाले सोलंकी पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं।
* जयद्रथसिंह परमार ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। पंचमहाल की हालोल सीट से विधायक बने परमार चौथी बार विधायक बने हैं। परमार मध्य गुजरात के ओबीसी समुदाय से आते हैं।
* दक्षिण गुजरात से आने वाले ईश्वरसिंह पटेल पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार भी उन्हें राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। भरूच के अंकलेश्वर से विधायक बने पटेल चौथी बार विधायक बने हैं। 
* बचुभाई खाबड़ ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। मध्य गुजरात के ओबीसी समुदाय से आने वाले खाबड़ तीसरी बार विधायक बने हैं। 2002 में पहली बार विधायक बने थे। खाबड़ पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं।
* वासनभाई अहीर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। कच्छ के अंजार से विधायक बने वासन अहीर समुदाय से आते हैं। वे पांचवीं बार विधायक बने हैं।
* श्रीमती विभावरी बेन दवे ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। दवे लगातार तीसरी बार विधायक बनी हैं। भावनगर पूर्व सीट से विधायक बनीं विभावरी ने पगड़ी पहनकर शपथ ली। इसलिए वे सबका आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। 
* दक्षिण गुजरात के आदिवासी समाज से आने वाले रमनलाल पाटकर आदिवासी समुदाय से आते हैं। वे वलसाड़ के उमरगांव से विधायक बने हैं।
* दक्षिण गुजरात के पाटीदार समाज से आने वाले किशोर कनानी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। वे दूसरी बार विधायक बने हैं। कनानी सूरत से विधायक हैं।
 
* राजनाथसिंह, रविशंकर प्रसाद, पासवान समेत कई दिग्गज मंत्री भी समारोह में शामिल।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह में पहुंचे।
* वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी समारोह में शामिल।
* मंच पर पहुंचे विजय रुपाणी, कुछ ही देर में लेंगे शपथ।
* भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी समारोह स्थल पर पहुंचे।
* उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शपथग्रहण समारोह में पहुंचे।
* समारोह में लगभग सभी राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल।
* गांधीनगर पहुंचे मोदी, विजय रुपाणी के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल।
* विजय रुपाणी ने पंचदेव महादेव मंदिर में पूजा की।
* समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
* बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
* सूत्रों के अनुसार विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा मंत्रिमंडल में कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, आरसी फड़डू, बाबू पोखरिया भूपेंद्र चुडासमा, गणपत वसावा, प्रदीप सिंह जडेजा, दिलीप ठाकोर, कुमार कनानी, रमण पाटकर, जयेश रादडिया, परबत पटेल, ईश्वर परमार, ईश्वर पटेल, विभावरी दवे और बचुभाई खाबड़ मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं।
* राज्यपाल ओपी कोहली दिलाएंगे रुपाणी, पटेल और अन्य मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं।
* इस कार्यक्रम के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही संतों और विभिन्न धर्मों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
* भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर सामान्य बहुमत हासिल किया था। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

रियासी आतंकवादी हमले पर एक्शन में NIA, जम्मू-कश्मीर के 2 जिलों में छापेमारी

सुनील जाखड़ का भाजपा को बड़ा झटका, पंचायत चुनाव से पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा

गुजरात में तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को ला रहा वाहन बाढ़ में फंसा, बचाव अभियान जारी

Weather Updates: देशभर के 8 राज्यों में बारिश का कहर, देरी वापसी करेगा मानसून, मुंबई में 6 की मौत

भोपाल में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार

अगला लेख