मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम

Webdunia
गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (16:15 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर ढाई रुपए घटाने की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार ने भी तत्काल फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपए घटाने की घोषणा की है। इस बीच, खबर है कि आधा दर्जन राज्य पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की घोषणा कर चुके हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री जेटली ने एक्साइज ड्‍यूटी में डेढ़ रुपया कटौती का ऐलान किया था साथ ही उन्होंने कहा था कि एक रुपया तेल कंपनियां घटाएंगी। इस तरह पेट्रोल और डीजल पर दाम ढाई रुपए घट जाएंगी। उन्होंने राज्य सरकारों से भी ढाई रुपए घटाने की अपील की थी।

इसी कड़ी में  वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल पर ढाई रुपए वैट पर कम किया गया है। यह दरें आज आधी रात से ही प्रभावित हो जाएंगी। अर्थात मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल के दाम 5 रुपए घट जाएंगे। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने इसी चुनावी लॉलीपॉप बताया है। 
 
गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने तत्काल फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपया घटाने की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर ढाई रुपए कम करने का ऐलान किया।

 


इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र की घोषणा से पहले ही अपने यहां इसके दाम कम कर दिए हैं।


इसी बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने भी केन्द्र की मंशा के अनुरूप पेट्रोल और डीजल के दामों में ढाई रुपए घटाने की घोषणा कर दी है। टीवी चैनलों के मुताबिक असम, झारखंड और यूपी से भी दाम घटाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लालू यादव पर उनके साले का बड़ा आरोप, अपहरण के बाद CM आवास में होता था सेटलमेंट

क्या दिल्ली में होंगे 2 डिप्टी CM, खत्म हुआ सस्पेंस, BJP की ओर से आया बड़ा अपडेट

gold rate : क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे सोने के दाम, कीमत कब तक 1 लाख तक पहुंचने के आसार, आखिर क्यों आ रही है तेजी

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, पर्सनल लॉ बोर्ड की चेतावनी- पारित हुआ तो आंदोलन, क्या बोले विपक्षी नेता

सभी देखें

नवीनतम

समय रैना और Ranveer Allahbadia की कंट्रोवर्सी पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

3 टॉवर, 12 मंजिल, अस्पताल, लाइब्रेरी-कैंटीन, 300 कमरे, 150 करोड़ से तैयार हुआ RSS का नया दफ्तर 'केशव कुंज'

PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

मणिपुर में CRPF के जवान ने कैंप में की फायरिंग, 2 की मौत, 8 घायल

सकुशल मिला 6 साल का शिवाय, CM यादव ने कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई

अगला लेख