राम रहीम मामला : विदेशी सरकारों का नागरिकों को परामर्श

Gurmeet Ram Rahim Singh
Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (11:55 IST)
नई दिल्ली। रेप के एक मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार जाने के बाद भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को ब्रिटेन ने सुरक्षा परामर्श जारी करते हुए कहा कि वे अधिक सावधान रहें। इस बात की आशंका है कि आगे और बड़ी हिंसा भड़क सकती है।
 
कनाडा से मिली एक खबर के मुताबिक वहां की सरकार ने भी भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा है। परामर्श में कहा गया है कि ब्रिटिश उप उच्चायोग और चंडीगढ़ में ब्रिटिश काउंसिल कार्यालय आगे और गंभीर हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर सोमवार 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। स्थानीय सड़क और रेल यात्रा भी इस अवधि के दौरान प्रभावित रह सकती है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा है। विदेश मामलों एवं व्यापार विभाग द्वारा जारी परामर्श में भारत जाने वाले यात्रियों को बड़ी संख्या में एकत्रित होने से बचने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने के लिए कहा गया है।
 
इसके साथ ही इंडोनेशिया, मालद्वीप की सरकारों ने भी सुरक्षा एडवाइजरी जारी किया है। विदित हो कि साध्वी से रेप केस में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम के गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं। 

वाशिंगटन पोस्ट डॉट कॉम ने अपनी हैडलाइंस में लिखा है कि 'इंडियाज गुरु ऑफ ब्लिंग' को अपनी दो अनुयायियों से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके अनुयायियों ने भारी हिंसा की है। बीबीसी डॉट कॉम ने बाबा के बारे में लिखा है कि गुरमीत राम रहीम सिंह को 'रॉकस्टार बाबा' के तौर पर जाना जाता है और वे काफी समय से विवादों से घिरे रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

भारत आते ही तहव्वुर हुसैन राणा पर कैसे कसेगा शिकंजा, गृह मंत्री शाह ने बताया पूरा प्लान

अयोध्या मंदिर में राम दरबार 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा : नृपेंद्र मिश्र

रूस में होगा विजय दिवस परेड कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मोदी को किया आमंत्रित

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब की छत ढही, 113 लोगों की मौत, 255 से ज्‍यादा घायल

अगला लेख