गुरुग्राम गोलीकांड : हत्यारे महिपाल पर बड़ा खुलासा, धर्म परिवर्तन का डाल रहा था दबाव, फेसबुक पोस्ट से जता दिए थे खौफनाक इरादे

Webdunia
सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (11:04 IST)
नई दिल्ली। गुरुग्राम में जज की पत्नी और बेटे को सरेराह गोली मारने वाले कांस्टेबल महिपाल यादव के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के अनुसार मामले की जांच में यह सामने आ रहा है कि गार्ड महिपाल जज की पत्नी ऋतु और बड़े बेटे पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था। धर्म परिवर्तन की बात नहीं मानने पर उसने यह खौफनाक घटना को अंजाम दिया।
 
भरे बाजार में मार दी थी गोली : हरियाणा के गुरुग्राम शनिवार को दोपहर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी ऋतु (45) और बेटे ध्रुव (18) को उनके सिक्योरिडी गार्ड महिपाल यादव ने कार से उतरते वक्त गोली मार दी थी। पुलिस ने गार्ड महिपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया था। महिपाल को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। महिपाल दो साल से जज की सुरक्षा में तैनात था।
 
फेसबुक पोस्ट से कर दिया था खौफनाक इरादों का खुलासा : खबरों के मुताबिक महिपाल ने शुक्रवार रात 10 बजे फेसबुक पोस्ट अपलोड किया था। इसमें पहले चार डॉट बनाए गए। बीच के दो डॉट को (क्रॉस) दिया गया जबकि ऊपर एवं नीचे के के डॉट को जस का तस छोड़ दिया गया। इस पोस्ट से लगता है कि महिपाल ने हत्या का प्लान पहले से बना दिया था।
 
जज की पत्नी को देता था गाली ध्रुव को कहता था शैतान : खबरों के अनुसार सीआईडी टीम ने जब महिपाल के करीबियों से पूछताछ तो की तो बड़ा खुलासा हुआ। खुलासे में सामने आया कि महिपाल ईसाई धर्म का गुणगान करता था। ऋतु और ध्रुव उसे रोकते थे तो वह कोठी से निकलकर उन्हें गालियां देता था। ध्रुव को वह शैतान बोलता था। महिपाल की पत्नी मीनू भी महिपाल की हरकतों से नाराज थीं। मीनू इन बातों से नाराज होकर अपने घर आ गई थी।
 
छुट्टी मांगी तो जज ने फटकारा : जांच में यह बात भी सामने आई कि वह कुछ दिनों से वह जज से घर जाने के लिए छुट्टी मांग रहा था, लेकिन उसे नहीं दी गई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जज उसे अक्सर फटकारते थे।
 
मां और ममेरा भाई हिरासत में : पुलिस ने अपनी जांच में आरोपी कॉन्स्टेबल महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई राजेश को नारनौल से हिरासत में लिया है।  गुरुग्राम पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिपाल ने जज की पत्नी की और बेटे को गोली मारने के बाद राजेश को फोन कर कहा था कि उसने जज की पत्नी और बेटी को गोली मार दी है, वह उसके परिवार को गुरुग्राम से ले जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

LIVE: संसद में आज भी अडाणी मामले में हंगामे के आसार, कांग्रेस ने दिया कार्य स्थगन का नोटिस

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

अगला लेख