ज्ञानवापी : 'शिवलिंग' की पूजा कर पाएगा हिंदू पक्ष या नहीं, आज होगा फैसला

Webdunia
सोमवार, 14 नवंबर 2022 (11:14 IST)
ज्ञानवापी विवाद में सोमवार को अदालत का फैसला आ सकता है। फैसले से साफ हो जाएगा कि हिन्दू पक्ष शिवलिंग की पूजा कर पाएगा या नहीं। बता दें कि हिंदू पक्ष की जिन मांगों पर अदालत फैसला सुनाएगी, उनमें स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की पूजा तत्काल शुरू करने की अनुमति, संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपना और ज्ञानवापी परिसर के अंदर मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना शामिल हैं। यह मामला कोर्ट में रहने तक मुस्लिम पक्ष को परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत है।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित ‘शिवलिंग’ की पूजा के अधिकार की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। याचिका पर वाराणसी का फास्ट-ट्रैक कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। 8 नवंबर को हुई पिछली सुनवाई पर अदालत ने 14 नवंबर तक के लिए हियरिंग स्थगित कर दी थी।

विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह ‘बिसेन’ की ओर से याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट को इस मामले में ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस की पोषणीयता पर फैसला सुनाना है। इस मामले को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। कोर्ट को इस मामले में यह तय करना है कि मामला सुनने लायक है कि नहीं।

उल्लेखनीय है कि मामले को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित ‘शिवलिंग’ वाले क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अपने पहले के आदेश को बढ़ा दिया था। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान वाराणसी की अदालत ने ‘शिवलिंग’ की ‘वैज्ञानिक जांच’ की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

योगी आदित्यनाथ की राणा सांगा को श्रद्धांजलि, कहा उनकी वीरता भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी

राहुल बोले, कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, काबिल युवा अन्याय के चक्रव्यूह में

वक्फ पर राहुल गांधी की चुप्पी से मायावती हैरान, खामोशी पर उठाए सवाल

वक्फ पर बवाल के बाद आज क्या है मुर्शिदाबाद का हाल?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, खोजी अभियान जारी

अगला लेख