मां की पुकार सुन आतंकियों ने डाल दिए हथियार...

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (18:25 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों को मंगलवार को कश्मीर में एक बार फिर ऑपरेशन मां ने उस समय कामयाबी दिलाई जब दो आतंकियों के साथ छोटी-सी मुठभेड़ के उपरांत उन्हें उनके परिजनों ने हथियार डालने पर मजबूर कर दिया। जिन दोनों आतंकियों ने हथियार डाल दिए उन्होंने कुछ दिन पहले पीडीपी के एक नेता के पीएसओ की हत्या की थी।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विधानसभा और लोकसभा की छोड़ दी गईंं सीटें
कुलगाम में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इन्हीं दोनों आतंकियों ने श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में पीडीपी नेता के घर हमला कर दिया था, इस हमले में नेता का पीएसओ शहीद हो गया था। 
 
इसी माह 14 दिसंबर को नाटीपोरा इलाके में रहने वाले पीडीपी नेता परवेज अहमद के घर लश्कर के आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के पीएसओ मंजूर अहमद शहीद हो गए थे। आईजी ने बताया कि आज सुबह जिन दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है।
 
परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों आतंकियों को परिवार व बच्चों का हवाला दिया। इसके बाद वे आत्मसमर्पण करने के लिए मान गए। दोनों आतंकियों ने हथियार डाल सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। विजय कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दोनों आतंकवादियों ने ही नाटीपोरा में पीडीपी नेता के पीएसओ की हत्या की थी। घाटी में अब तक के 12 आतंकवादियों ने लाइव मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण किया है।
ALSO READ: Covaxin के तीसरे चरण के परीक्षण की तैयारी शुरू, भारत बायोटेक ने भर्ती किए 13,000 वॉलेंटियर
पुलिस ने बताया कि आज सुबह जब उन्हें इस बात की सूचना मिली कि कुलगाम के तोंगडोनू इलाके में लश्कर के दो आतंकी छिपे हुए हैं तो एसओजी, सेना की सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने जिले के तोंगडोनू इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
ALSO READ: आपके पसंदीदा गेंदबाज हैलमेट पहनकर डाल सकते हैं ओवर!
जैसे ही सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थल की ओर बढ़े आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने। जानकारी जुटाने पर जब सुरक्षाबलों को पता चला कि ये दोनों आतंकी स्थानीय हैं तो उन्होंने बातचीत के लिए उनके परिजनों को मौके पर बुलाया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत

अमित शाह को बड़ी राहत, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही होगी मौत, जेलेंस्की के बयान से सनसनी

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

अगला लेख