Weather Update: कई राज्यों में मानसून के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश, यूपी के 35 जिलों में भारी वर्षा की संभावना

Webdunia
बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (08:30 IST)
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश हो रही है। उमस और गर्मी की मार सह रहे उत्तर भारत में इस वक्त मानसूनी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने आज भी यूपी के करीब 35 जिलों में भारी बारिश की आशंका को व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
 
निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर स्थित है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। यह उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा।
 
मानसून की ट्रफ गंगानगर, सीकर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, जमशेदपुर और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में निम्न दबाव के क्षेत्र की ओर जा रही है। दक्षिण उत्तरप्रदेश के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और असम, झारखंड और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्रप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों की मौसम की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। असम, मेघालय, नगालैंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, विदर्भ, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश, मराठवाड़ा और उत्तरी कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप तथा अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

23,000 करोड़ रुपए का कालाधान ED ने पीड़ितों को बांटा, सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को क्या बताया

प्रयागराज में UP एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन मुठभेड़ में ढेर

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

हाईकोर्ट ने मृत्युदंड को उम्रकैद में बदला, कहा जजों को खून का प्यासा नहीं होना चाहिए

उद्धव बोले, ट्रंप पीएम मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं

अगला लेख