IMD: मानसून के दौरान दिल्ली के 4 जिलों में हुई बहुत अधिक वर्षा, 40 प्रतिशत अधिक हुई बरसात

Webdunia
गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (16:40 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के दौरान 4 जिलों में 'बहुत अधिक' बारिश हुई जबकि 3 जिलों में 'अधिक बरसात' दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है। इस साल 1 जून को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से केवल उत्तर-पूर्व दिल्ली में 'कम' बारिश हुई है। यहां अब तक 149.9 मिमी बरसात हुई है जबकि सामान्य तौर पर यहां 332.2 मिमी बरसात होती है। आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर राजधानी में अब तक 40 प्रतिशत 'अधिक' बरसात हुई है। राजधानी में सामान्य तौर पर 293.4 मिमी की अपेक्षा 409.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

ALSO READ: शिवराज बोले, मैंने कभी 70 साल में एमपी में बाढ़-बारिश की ऐसी तबाही नहीं देखी
 
देशभर में 11 जुलाई तक सबसे कम बारिश वाले जिलों की सूची में शामिल मध्य दिल्ली में 62 फीसदी अधिक बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 537.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि यहां लंबे समय से औसतन 332.2 मिमी बारिश होती रही है।

ALSO READ: MP में बारिश का कहर, बाढ़ की चपेट में 1250 से अधिक गांव, 6000 लोगों को बचाया गया
 
मौसम विभाग के आंकड़ों में कहा गया है कि उत्तर दिल्ली में 596.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 107 फीसदी अधिक है। इसी प्रकार नई दिल्ली में 468.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 80 प्रतिशत अधिक है। आंकड़ों के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिल्ली में सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक, 426.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सामान्य से 56 फीसदी अधिक 465.8 मिमी बारिश हुई है।

ALSO READ: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, 200 गांव जलमग्न, सेना ने संभाली कमान
 
जून में इस साल दिल्ली में 34.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर 65.5 मिमी बारिश होती है। इसी प्रकार जुलाई महीने में राजधानी में 507.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य औसत 210.6 मिमी से 141 प्रतिशत है। जुलाई 2003 के बाद यह अब तक की सर्वाधिक बारिश है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख