Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जाम, लोग परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें delhi rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (11:49 IST)
Delhi rain : दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। लोगों को सुबह के व्यस्त समय में यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ा। मौसम विभाग ने आज रेड अलर्ट जारी किया है। ALSO READ: Weather Update : इन राज्यों में मानसून मेहरबान, उफान पर नदियां, सड़कें बनीं तालाब
 
आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई। पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आईं जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यम से भारी बारिश होने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्वी हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जबकि बाकी इलाकों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। ALSO READ: हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, घरों में घुसा मलबा
 
मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के अनुसार, दिल्ली में 3 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब