Weather Updates : एमपी, राजस्थान और उत्तराखंड में भारी वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (08:44 IST)
नई दिल्ली। मानसून की ट्रफ बीकानेर, अजमेर, शिवपुरी, सिद्धि, अंबिकापुर, बालासोर और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी की ओर जा रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
 
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है। उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा पूरे तमिलनाडु में रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है। उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ देखा गया है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी बिहार, तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, मध्यप्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, तटीय आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के सिक्किम भागों और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बाकी पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर देश के लाल हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

लापता बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या, कोलकाता में मिला शव

अमेरिका में भीषण कार दुर्घटना में भारतीय मूल के 3 छात्रों की मौत

भाजपा को वोट दोगे तो ही मिलेगा पुण्य, PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा

केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो और दीवार पर लेखन करने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार

16 दिन में भारत से निर्यात हुआ 45,000 टन प्याज

अगला लेख