दिल्ली में भारी बारिश का कहर, 3 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (16:57 IST)
Heavy rain wreaks havoc in Delhi : उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में एक इमारत ढहने से 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 3 हो गई, जबकि शहर में अलग-अलग घटनाओं में इतने ही लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बुधवार की शाम भारी बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, जबकि प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हुआ और लोग फंसे रहे। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रात साढ़े आठ बजे जब इमारत ढही तो अनिल कुमार गुप्ता उसके अंदर थे। उन्हें सेंट स्टीफंस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: बेसमेंट में भरे पानी ने ली 3 की जान, दिल्ली के बाद जयपुर में भी बड़ा हादसा
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार की रात साप्ताहिक बाजार में गई 22 वर्षीय महिला तनुजा और उसका तीन वर्षीय पुत्र प्रियांश फिसलकर पानी से भरे नाले में डूब गए। यह घटना रात करीब आठ बजे खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को गोताखोरों और क्रेन की मदद से बाहर निकालकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे तक दिल्ली पुलिस को यातायात जाम के संबंध में 2945, जलभराव की 127, इमारत गिरने की 27 और पेड़ गिरने की 50 सूचनाएं प्राप्त हुईं।
ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली से केदारनाथ तक भारी बारिश से हाहाकार, रामपुर में फटे बादल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में दीवार गिरने से एक महिला घायल हुई और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े सात बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक मकान की दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो अन्य लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने घायलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
 
अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात मध्य दिल्ली के दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिरने से पांच कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दीवार गिरने से कम से कम छह कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
ALSO READ: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में जल भराव, ट्रैफिक जाम, आज बंद रहेंगे स्कूल
मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने दिल्ली को राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में ‘चिंता के क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया। विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

भारत पाकिस्तान में सीजफायर जारी, आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

अगला लेख