Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Updates: दिल्ली से केदारनाथ तक भारी बारिश से हाहाकार, रामपुर में फटे बादल

हमें फॉलो करें Weather Updates: दिल्ली से केदारनाथ तक भारी बारिश से हाहाकार, रामपुर में फटे बादल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (09:00 IST)
Weather Updates: देशभर में मानसून (Monsoon) और सक्रिय हो गया है। दिल्ली से केदारनाथ (Delhi to Kedarnath) तक भारी बारिश (Heavy rains) का दौर जारी है और इस बारिश से हाहाकार मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर में बादल फट गए हैं और इससे भारी वर्षा हो रही है। दूसरी और यूपी में वर्षाजनित हादसों में पिछले 24 घंटों में 15 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 1 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।
 
दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें नदी बनीं, गाजीपुर में 2 लोग डूबे : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम भारी बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गया। प्रमुख इलाकों में यातायात जाम हो गया और सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं जिससे लोग जहां-तहां फंस गए।
 
मूसलधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को 'चिंता वाले क्षेत्रों' की सूची में शामिल किया। विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण शहर में गुरुवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। मंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज शाम हुई बहुत भारी बारिश और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।
 
गाजीपुर पुलिस के अनुसार तनुजा और उनका 3 वर्षीय बेटा प्रियांश साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे कि तभी जलभराव के कारण वे नाले में फिसल गए और डूब गए। यह घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास हुई, जहां सड़क किनारे नाले का निर्माण चल रहा था।
 
भारी बारिश के कारण उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में रॉबिन सिनेमा के पास एक मकान ढह गया जिसमें 1व्यक्ति घायल हो गया। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज में एक अन्य घटना में दीवार गिरने से 1 महिला घायल हो गई।
 
खराब मौसम के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 10 उड़ानों का गंतव्य बदलकर दूसरे हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा। इनमें से 8 उड़ानों को जयपुर और 2 को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमानन कंपनियों ने और भी उड़ानों में व्यवधान की आशंका जताई है।
 
यूपी में पिछले 24 घंटों में बारिश से 15 लोगों की मौत : लखनऊ से मिले समाचारों के अनुसार उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राहत आयुक्त ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे से बुधवार को इसी अवधि तक 15 लोगों की मौत हो गई जिसमें चंदौली में 4, बांदा और गौतमबुद्ध नगर में 3-3, प्रयागराज में 2, प्रतापगढ़, गोंडा और इटावा में 1-1 व्यक्ति हुई।
 
राहत आयुक्त की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश से जुड़ी घटनाओं जैसे बिजली गिरने, डूबने और सांप काटने की वजह से ये मौतें हुईं। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं के कछला पुल पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि फिलहाल राज्य में केवल 7 जिले (कुल 75 में से) अयोध्या, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच और हरदोई बाढ़ प्रभावित हैं।
 
webdunia
उत्तराखंड में भारी बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 5 लोगों की मौत : देहरादून से मिले समाचारों के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 2 अन्य लापता हैं।
 
मौसम विज्ञान विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन से अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों और वहां जारी बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली जबकि खराब मौसम के मद्देनजर चारधाम यात्रा के संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा गया है।
 
उधर सुमन ने बताया कि भारी बारिश से केदारनाथ मार्ग पर भीमबली चौकी के पास 20-25 मीटर का पैदल रास्ता बह जाने और रास्ते में बड़े-बड़े बोल्डर (पत्थर) आने से फंसे 200 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली सूचना के अनुसार केदारनाथ में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इसके अलावा सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है।
 
हरिद्वार में मकान बहा : हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश से एक मकान ढह गया और मलबे के नीचे दबने से 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बहादराबाद के भारपुर गांव में हुई इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
 
टिहरी जिले के घनसाली के जखनयाली गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि 1 अन्य घायल हो गया। टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भटट ने बताया कि बारिश और अंधेरा होने के कारण नुकसान का पता नहीं चल पा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि मलबे से भानु प्रसाद (50) और उनकी पत्नी नीलम देवी (45) के शव बरामद हो गए हैं जबकि उनके पुत्र विपिन (28) को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। एक अन्य घटना में चमोली जिले के देवचौली नामक स्थान पर एक मकान गिर जाने से 1 महिला और 1 बच्चा लापता हो गए। सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
 
राज्य में अतिवृष्टि की लगातार स्वयं निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। धामी ने मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। प्रदेशवासी और राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 
उधर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने चारधाम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारियों को गुरुवार को यात्रा के संबंध में अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा है। इसके अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र में पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार को बंद रहेगी।
 
हिमाचल प्रदेश में 1 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने गुरुवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की। विभाग ने शुक्रवार से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार को 'येलो' अलर्ट भी जारी किया। राज्य में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है।
 
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण 48 सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है।
 
विभाग ने साथ ही तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों और खड़ी फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी चेतावनी दी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।
 
मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, गुना, ग्वालियर, सतना, जमशेदपुर, सागर द्वीप से होकर पूर्व, दक्षिण पूर्व दिशा में, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। हिमाचल प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। झारखंड के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊपर है। उत्तर-पूर्वी असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वोत्तर आगमन पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और केरल के उत्तरी तट पर मध्यम से भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तरप्रदेश और विदर्भ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश चल रही हैं। रायलसीमा, तमिलनाडु और राजस्थान के मध्य भागों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार, 1 अगस्त को पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तरप्रदेश उत्तर-पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
 
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर-पूर्व भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और राजस्थान में मध्यम बारिश संभव है। आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड के लातेहार में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से गई 5 कावड़ियों की जान