Weather Updates: उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी, मैदानी भागों में बढ़ेगी ठंड

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (08:41 IST)
Weather Updates: देशभर में लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है और उन्होंने गर्म कपड़े निकालना भी शुरू कर दिया है। दक्षिणी राज्यों में इस वक्त भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है।
 
इसके अलावा आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, वहीं रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। आईएमडी के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों राजधानी में सुबह-सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान है।
 
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? : यूपी की बात करें तो यहां लखनऊ में भी धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही नवंबर महीने के शुरू होते ही कोहरा और धुंध बढ़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ को छोड़कर देश में कोई महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली नहीं है जिसे पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा सकता है।
 
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बूंदाबादी की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज सोमवार को तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

पीएम 2.5 वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौत दिल्ली में, क्या है 10 बड़े शहरों का हाल?

हाथरस के गुनहगार भोले बाबा को क्या बचा रही सियासत?, धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा के दरबार की तरह सियासी दिग्गज लगाते थे हाजिरी

British elections: पीएम ऋषि सुनक का भविष्य दांव पर, 40 हजार मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा, क्या है इसका लोकसभा चुनाव से कनेक्शन?

बाइडन बोले, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हूं, कोई मुझे इस दौड़ से बाहर नहीं कर रहा

अगला लेख
More