Weather Prediction : इन राज्यों में अगले 24 घंटों में गिर सकते हैं ओले, कश्मीर में भारी हिमपात की चेतावनी

Webdunia
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (21:05 IST)
पुणे। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान गरज तथा तेज़ हवाओं के साथ ओले गिरने के आसार हैं जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के साथ हिमपात होने का अनुमान है।

दिल्ली में शनिवार की शाम को हुई बारिश एवं खराब मौसम के कारण 14 विमानों को लखनऊ, अमृतसर और जयपुर की ओर मोड़ दिया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के मुताबिक रात का तापमान बिहार, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तथा राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, और तटीय कर्नाटक के  शेष हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा।

पूर्व और पश्चिम मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा जबकि पंजाब ,गुजरात, पश्चिम मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों में तापमान सामान्य से बहुत अधिक ऊपर रहा।

पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से नीचे रहा। ओडिशा के शेष हिस्सों में रात के तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा जबकि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से बहुत अधिक नीचे रहा। देश के मैदानी इलाके में सबसे कम तापमान ओडिशा के अंगुल क्षेत्र में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के साथ हिमपात होने का अनुमान है। तटीय ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे के आसार हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई स्थानों पर तथा हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान का प्रभाव रहा। जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। इसके साथ ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के कई हिस्सों में तथा पश्चिम राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।

उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में मौसम शुष्क रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे का काफिला जांच चौकी पर रोका, चुनाव प्रचार को गए थे बेटे के साथ

अगला लेख