क्‍यों घट रही भारतीयों की औसत ‘हाइट’, जानिए धर्म के आधार पर किस का ‘कद’ बढ़ रहा, किस का घटा?

Webdunia
सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (15:09 IST)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ ने ये स्टडी की

अपने कद को लेकर हर कोई फि‍क्रमंद होता है, किसी की हाइट अच्‍छी हुई तो वारे न्‍यारे हो जाते है तो कोई नाटे कद के साथ लंबे समय तक उसे बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्रयास करता रहता है।

भारतीयों में भी अपने कद को लेकर काफी कंसर्न रहा है। लेकिन अब एक ऐसी स्‍टडी सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि पिछले कुछ सालों में किस राज्‍य के महिला पुरुष की हाइट घटी या बढी है। इसके साथ ही रिसर्च में धर्म के आधार पर भी हाइट के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।

आइए जानते हैं भारतीयों के कद के बारे में क्‍या कहती है यह स्‍टडी।

भारतीयों की हाइट को लेकर एक रिसर्च सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय लोगों का ‘औसत कद’ लगातार कम होता जा रहा है। कहा गया है कि 2005-06 से लेकर 2015-16 के बीच भारतीयों का औसत कद घटा है। जबकि इसके ठीक उलट दूसरे देशों में लोगों की हाइट बढ़ रही है।

जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक विभाग सेंटर ऑफ सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ ने ये स्टडी की है। इस रिसर्च के मुताबिक देश में वयस्क महिलाओं और पुरुषों की एवरेज हाइट घटी है।

स्टडी में स्‍टेटवाइज यानी प्रदेशों के आधार पर, जाति, आय और आयु के आधार पर महिला और पुरुष के औसत कद को लेकर पहले रिसर्च की गई, इसके बाद जो परिणाम सामने आए उसके आंकड़े जारी किए गए।

दरअसल, स्‍टडी के अनुसार 15-50 साल के भारतीय पुरुषों की एवरेज हाइट में गिरावट आई है। 2005-06 और 2015-16 के दौरान 15 से 25 साल के भारतीयों की एवरेज हाइट 1.10 सेंटीमीटर कम हो गई है। वहीं, 26 से 50 साल के पुरुषों की एवरेज हाइट भी 0.86 सेंटीमीटर कम हो गई है।

इसके साथ ही 15-25 साल की भारतीय महिलाओं की एवरेज हाइट भी कम हुई है। 2005-06 और 2015-16 के दौरान इस एज ग्रुप की महिलाओं की एवरेज हाइट में 0.12 सेंटीमीटर की गिरावट आई है।

26-50 साल की महिलाओं की एवरेज हाइट में बढ़ोतरी हुई है। इस एज ग्रुप की महिलाओं की एवरेज हाइट 0.13 सेंटीमीटर बढ़ी है।

क्‍या कहते हैं राज्यों के आंकड़े क्या कहते हैं?
धर्म के अनुसार भी घट-बढ रहा कद
स्‍टडी में धर्म के आधार पर भी यह रिसर्च की गई कि किस धर्म के व्‍यक्‍ति का कद घटा या बढा। आंकड़े बताते हैं कि 2005-06 और 2015-16 के दौरान पारसी धर्म के पुरुषों के कद में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। दूसरे नंबर पर जैन धर्म के पुरुष हैं। बौद्ध और जैन धर्म की महिलाओं को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की महिलाओं के कद कम हो रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख