जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के दो आतंकियों को किया ढेर

सुरेश डुग्गर
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (10:32 IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक आतंकी, पहले सेना में था जो बाद में आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।
पुलिस के अनुसार  दक्षिण कश्मीर के जैनापोरा के सफानगरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार तड़के सेफनगरी गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
 
सुरक्षा बलों ने गांव में प्रवेश करने वाले निकासी मार्गों को सील करने के बाद जब एक निश्चित क्षेत्र की बढ़ना शुरू किया तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
      
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान यहां के स्थानीय निवासी मोहम्मद इदरीस सुल्तान उर्फ छोटा अब्रार और दूसरे की पहचान शोपियां के अनवीर निवासी आमिर हुसैन उर्फ अबू सोबान के रूप में हुई। इदरीस जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) का जवान था और इस वर्ष अप्रैल में बिहार में तैनाती के दौरान भागकर हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था।
         
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादी सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठानों पर हमले सहित कश्मीर घाटी में कई हमलों में शामिल रहे थे। पुलिस ने नागरिकों से मुठभेड़ क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है। उसने कहा है कि इस तरह के क्षेत्रों में विस्फोटक सामग्री हो सकती है। उसने लोगों से मुठभेड़ स्थल की जांच पूरी होने तक सहयोग का अनुरोध किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख