जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के दो आतंकियों को किया ढेर

सुरेश डुग्गर
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (10:32 IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक आतंकी, पहले सेना में था जो बाद में आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।
पुलिस के अनुसार  दक्षिण कश्मीर के जैनापोरा के सफानगरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार तड़के सेफनगरी गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
 
सुरक्षा बलों ने गांव में प्रवेश करने वाले निकासी मार्गों को सील करने के बाद जब एक निश्चित क्षेत्र की बढ़ना शुरू किया तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
      
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान यहां के स्थानीय निवासी मोहम्मद इदरीस सुल्तान उर्फ छोटा अब्रार और दूसरे की पहचान शोपियां के अनवीर निवासी आमिर हुसैन उर्फ अबू सोबान के रूप में हुई। इदरीस जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) का जवान था और इस वर्ष अप्रैल में बिहार में तैनाती के दौरान भागकर हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था।
         
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादी सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठानों पर हमले सहित कश्मीर घाटी में कई हमलों में शामिल रहे थे। पुलिस ने नागरिकों से मुठभेड़ क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है। उसने कहा है कि इस तरह के क्षेत्रों में विस्फोटक सामग्री हो सकती है। उसने लोगों से मुठभेड़ स्थल की जांच पूरी होने तक सहयोग का अनुरोध किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Petrol Diesel Prices: आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल के, जानिए ताजा कीमतें

खराब मौसम के चलते 2 दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित, राजौरी व पुंछ में स्‍कूल कॉलेज बंद

पीएम मोदी से क्यों निराश हैं पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या?

नीतीश का चुनावी दांव, आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 3 गुना बढ़ाया, ममता कार्यकर्ताओं को डबल प्रोत्साहन

अगला लेख