एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह, Corona से उबरने के बाद फिर हुए थे भर्ती

Webdunia
गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (19:09 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अस्पताल से छुट्‍टी मिल गई है। दरअसल, शाह कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से तो उबर चुके थे, लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शनिवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। 
 
पिछली बार शाह को 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्‍टी मिली थी। हालांकि अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद गृहमंत्री शाह अस्पताल से ही सभी कामों को निपटा रहे थे।
 
शाह ने हॉस्पिटल से ही गुजरात की गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 229 करोड़ की लागत वाली 24X7 जलापूर्ति योजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था। 
<

एक स्वस्थ व समृद्ध भारत हमेशा से मोदी जी का प्रण रहा है। यह योजना मोदी सरकार की ‘हर घर जल’ के संकल्प का दर्शाती है जिससे गांधीनगर की जनता को 24 घंटे और 365 दिन शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और वो बीमारियों से बचेंगे। आइये हम सब मिलकर अपने प्रयासों से इस ‘सेवा सप्ताह’ को सार्थक बनायें। pic.twitter.com/2xGjWscpBV

— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2020 >
उल्लेखनीय है कि शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। 14 अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन 4 दिन बाद ही उन्हें 18 अगस्त को वह पोस्ट-कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। 
 
अमित शाह ने ट्‍वीट कर कहा- एक स्वस्थ व समृद्ध भारत हमेशा से मोदी जी का प्रण रहा है। यह योजना मोदी सरकार की ‘हर घर जल’ के संकल्प का दर्शाती है जिससे गांधीनगर की जनता को 24 घंटे और 365 दिन शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और वो बीमारियों से बचेंगे। आए हम सब मिलकर अपने प्रयासों से इस ‘सेवा सप्ताह’ को सार्थक बनाएं।
 
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?