एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह, Corona से उबरने के बाद फिर हुए थे भर्ती

Webdunia
गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (19:09 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अस्पताल से छुट्‍टी मिल गई है। दरअसल, शाह कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से तो उबर चुके थे, लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शनिवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। 
 
पिछली बार शाह को 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्‍टी मिली थी। हालांकि अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद गृहमंत्री शाह अस्पताल से ही सभी कामों को निपटा रहे थे।
 
शाह ने हॉस्पिटल से ही गुजरात की गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 229 करोड़ की लागत वाली 24X7 जलापूर्ति योजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था। 
<

एक स्वस्थ व समृद्ध भारत हमेशा से मोदी जी का प्रण रहा है। यह योजना मोदी सरकार की ‘हर घर जल’ के संकल्प का दर्शाती है जिससे गांधीनगर की जनता को 24 घंटे और 365 दिन शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और वो बीमारियों से बचेंगे। आइये हम सब मिलकर अपने प्रयासों से इस ‘सेवा सप्ताह’ को सार्थक बनायें। pic.twitter.com/2xGjWscpBV

— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2020 >
उल्लेखनीय है कि शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। 14 अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन 4 दिन बाद ही उन्हें 18 अगस्त को वह पोस्ट-कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। 
 
अमित शाह ने ट्‍वीट कर कहा- एक स्वस्थ व समृद्ध भारत हमेशा से मोदी जी का प्रण रहा है। यह योजना मोदी सरकार की ‘हर घर जल’ के संकल्प का दर्शाती है जिससे गांधीनगर की जनता को 24 घंटे और 365 दिन शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और वो बीमारियों से बचेंगे। आए हम सब मिलकर अपने प्रयासों से इस ‘सेवा सप्ताह’ को सार्थक बनाएं।
 
 
Show comments

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

अपराध की दुनिया का सबसे करीबी दोस्‍त शेरू कैसे बन गया चंदन मिश्रा का जानी दुश्‍मन, सरेआम हत्‍या से बिहार में बवाल

अजमेर शहर में जल प्रलय, सड़कों पर लोग बहते दिखे, शहर की गलियां नदी बन गई

'सामना' में बोले उद्धव ठाकरे, ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पहचान

UP में पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, 4 युवाओं के प्रमाण पत्र निकले फर्जी

वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 गिरफ्तार