कब तक घटेंगे टमाटर के दाम? उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताया

Webdunia
शुक्रवार, 30 जून 2023 (22:28 IST)
Tomato prices increased: सरकार को उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बढ़ने के साथ टमाटर की कीमतें अगले 15 दिनों में कम होने और एक महीने में सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है। हर घर में इस्तेमाल होने वाली इस प्रमुख सब्जी की कई प्रमुख शहरों में कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है।
 
उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर जिलों से बेहतर आपूर्ति होने पर राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें तुरंत कम हो जाएंगी।
 
टमाटर की आपूर्ति बाधित : उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमत में वृद्धि की घटना हर साल इसी समय होती है। हर देश में प्रत्येक कृषि वस्तु मूल्य चक्र में एक मौसमी स्थिति से गुजरती है। जून में इसकी कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर एक जल्द खराब होने वाला उत्पाद है और मौसम एवं अन्य कारणों से टमाटर की आपूर्ति भी बाधित हुई है।
 
सचिव ने आगे कहा कि आप टमाटर को लंबे समय तक नहीं रख सकते हैं और इसे लंबी दूरी तक पहुंचाया भी नहीं जा सकता है। इस खाद्य वस्तु में यह एक कमजोरी है।
 
उन्होंने कहा कि जून-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के दौरान टमाटर का उत्पादन कम हो जाता है और इस अवधि में कीमतों में आम तौर पर तेज वृद्धि देखी जाती है।
 
उन्होंने कहा कि 29 जून को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 49 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जबकि एक साल पहले इसी दिन यह 51.50 रुपए प्रति किलोग्राम थी। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं इस दर को उचित नहीं ठहरा रहा हूं। यह मौसमी समस्या को साबित करता है।
 
इसे एक जटिल समस्या बताते हुए सचिव ने कहा कि सरकार इस पर गौर कर रही है और पूरे वर्ष इसकी आपूर्ति सुव्यवस्थित करने के लिए समाधान ढूंढ रही है।
 
इसके लिए शुक्रवार को ग्रैंड टोमेटो चैलेंज शुरु किया गया है। यह एक हैकथॉन की तरह है जहां टमाटर के प्राथमिक प्रसंस्करण, भंडारण और मूल्य निर्धारण पर छात्रों से लेकर उद्योग जगत के अंशधारकों तक के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं।
 
जानिए टमाटर का कहां कितना है दाम : उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 56.58 रुपए प्रति किलोग्राम है। मॉडल मूल्य 100 रुपए प्रति किलोग्राम है, जबकि अधिकतम मूल्य 123 रुपये प्रति किलोग्राम है। दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम, मुंबई में 48 रुपए किलो, कोलकाता में 105 रुपए किलो और चेन्नई में 88 रुपए किलो है। 
 
इसके अलावा बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 54 रुपए प्रति किलोग्राम, भोपाल और लखनऊ में 100 रुपए प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपए प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपए प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपए प्रति किलोग्राम रहीं। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

2029 तक के लिए नरेंद्र मोदी को मिली संघ की हरी झंडी, 75 साल में रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम

PM मोदी को जापान में मिला दरुमा गुड़िया का उपहार, जानिए क्‍या है इसका भारत से संबंध

पाकिस्तान के लाहौर में 40 साल बाद बाढ़, सरकार ने भारत पर दोष मढ़ा

अयोध्या में इस बार भी बनेगा रिकॉर्ड, 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी

अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए, TMC MP महुआ मोइत्रा के खिलाफ थाने में शिकायत

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा नेताओं से क्यों मिलना चाहते हैं विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्‍डी

पाकिस्तान में भीषण बाढ़, 30 लोगों की मौत, 2000 गांव जलमग्न, 15 लाख लोग बेघर

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है Trump is Dead?

Ayodhya : राम मंदिर में होगा ध्वजारोहण समारोह, राष्ट्रपति और PM मोदी हो सकते हैं शामिल

ट्रंप टैरिफ से कैसे निपटेगा भारत, वाणिज्य मंत्रालय ने बताई योजना

अगला लेख