आखिर भारत में कितने बच्‍चों की जिंदगियां तबाह करेगा PUBG गेम्‍स?

Webdunia
रविवार, 12 जून 2022 (18:04 IST)
आए दिन पबजी गेम की वजह से बच्‍चों की आत्‍महत्‍या या घरवालों के मना करने पर खुदकुशी और घर से चले जाने की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ में पबजी खेल को लेकर घटी दिल दहलाने वाले कत्ल की वारदात की सिसकियां अभी सुनाई आना बंद ही नहीं हुई थी कि अब मध्य प्रदेश के इंदौर से एक और ऐसी खबर सामने आई है। यहां परिवार के लोगों के गेम खेलने से मना करने पर गुस्साई युवतियों ने खौफनाक कदम उठा डाला। इन युवतियों ने घरवालों की इस बात से नाराज होकर अपने आप को फांसी के फंदे से लटका लिया, जिसके चलते एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पबजी के लिए मां का खून
बता दें कि हाल ही में लखनऊ में एक बेटे ने अपनी मां की ही गोली मारकर हत्‍या कर दी। हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है और कहा जा रहा है कि जिस घर में गोली चली, वहां मां और बेटे के अलावा कोई तीसरा शख्‍स भी मौजूद था। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले की हकीकत सामने आएगी। हालांकि इन सभी घटनाओं के केंद्र में बच्‍चों में खेल की बुरी लत को ही देखा जा रहा है।

पबजी के लिए फांसी
वहीं, इंदौर में होने वाली घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां 19 वर्षीय सारा परवीन ने फांसी लगाकर जान दे दी तो वहीं दूसरी 17 वर्षीय युवती ने आत्महत्या का असफल प्रयास किया, जिसके बाद उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ये घटना दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घरों में घटी। इन घटनाओं से परिवार काफी सदमे में हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन गेम बन रहे सुसाइड का कारण बन रहे हैं। इससे पहले दो दिन पूर्व लूडो में पैसे हार चुके युवक ने सुसाइड किया था।

क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ?
भोपाल के मनोचिकित्‍सक डॉ सत्‍यकांत त्रिवेदी का कहना है परिवार को अपने बच्चे को ध्यान रखना चाहिए और उसको पूरा समय देना चाहिए। उसकी हर गतिविधि पर नजर रखना चाहिए। उन्‍होंने बताया कि उसके होमवर्क से लेकर खेलने का समय तय करना चाहिए। वो किन बातों में खुश है किन से नाराज यह देखना चाहिए। बच्‍चों को भरपूर प्‍यार दें और खेल के अलावा दूसरी गतिविधियों में लगाएं जिससे उन्‍हें पता चले कि दूसरी चीजें भी महत्‍वपूर्ण हैं।

अभी भी चल रहे अवैध गेम्‍स
बता दें कि भारत सरकार ने कई गेम्‍स को बैन कर रखा है, लेकिन अभी दूसरे या अवैध तरीकों से कई गेम्‍स चलते हैं। उसके लिए गेम्‍स डाउनलोड करने वालों के पास कई तरीके हैं, जिससे ये बच्‍चों की पहुंच में बेहद आसानी से आ जाते हैं। अवैध गेम्‍स का भी एक पूरा मार्केट है, जो कई तरह के विदेशी और लत लगाने वाले गेम्‍स उपलब्ध कराता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह संबंधी याचिका पर क्या बोले लोग, क्यों बताया चिंताजनक और दुखदायी

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

संभल सर्वे विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, जामा मस्जिद समिति ने दायर की है याचिका

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

भारतीय जांच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी को रवांडा से लाए भारत

अगला लेख