Cybercrime: ढूंढ रहा था मसाज वाली, एस्कॉर्ट्‍स साइट पर पत्नी और बहन के फोटो देखकर उड़े होश

वृजेन्द्रसिंह झाला
मुंबई का एक व्यक्ति मसाज वाली ढूंढ रहा था, लेकिन एस्कॉर्ट्‍स साइट पर उसने 2 फोटो देखे तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। दरअसल, जो फोटो उस साइट पर लगे थे वे उसकी पत्नी और बहन के थे। जब इस व्यक्ति ने उन दोनों से बात की तो उन्होंने बताया ‍कि ये फोटो दोनों ने 4 साल पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
 
इस व्यक्ति ने पुलिस से मदद ली और फोटो अपलोड करने वाली रेशमा यादव नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे बड़ा गिरोह हो सकता है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस तरह की एक नहीं कई घटनाएं रोज घटती हैं और जागरूकता के अभाव में लोग ब्लैकमेलिंग का भी शिकार हो जाते हैं। साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचता है। किसी भी व्यक्ति खासकर महिलाओं को सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने से पहले बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। 
 
कैसे बचें : राष्ट्रीय स्तर के साइबर एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कभी भी हाई रिजोल्यूशन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करें, साथ ही सिंगल और फ्रंट फेस पोज वाले फोटो भी शेयर करने से बचें।

फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो डालते समय उसे रिसाइज कर छोटी साइज में डालें। इस तरह का फोटो स्क्रीन शॉट लेने के बाद बड़ी साइज करने पर ब्लर हो जाता है। ऐसे में दुरुपयोग की आशंका नहीं रहती। जिन फोटो से आपकी निजता भंग होती हो, उन्हें भूलकर भी सोशल मीडिया पर न डालें।

 
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें : प्रो. रावल ने बताया कि अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक करके रखें। साथ ही प्राइवेसी सेटिंग्स में ऑनली फ्रेंड (Only Friend) को सिलेक्ट करके रखें। फ्रेंड्‍स के फ्रेंड्‍स को भी अपनी फोटो देखने की अनुमति न दें। क्योंकि उनमें से भी कोई गलत इरादे से आपके फोटो का इस्तेमाल कर सकता है। व्हाट्‍सऐप डीपी फोटो लगाते समय भी सावधानी बरतें। ऐसे फोटो न लगाएं जिनका दुरुपयोग हो सकता हो। खासकर महिलाओं और बच्चों के फोटो लगाने से बचें। 
 
इस बात का भी रखें ध्यान : रावल बताते हैं कि किसी भी इवेंट के फोटो तत्काल शेयर न करें क्योंकि इससे आपकी लोकेशन भी शेयर हो जाती है। लोकेशन के आधार पर कोई भी साइबर शिकारी (Cyber Predator) आपका पीछा कर सकता है। यदि आप शहर से बाहर तो भूलकर भी वहां की फोटो शेयर न करें। इससे यह पता लग जाता है कि आप परिवार सहित बाहर घूमने गए हैं और आपका घर खाली है। ऐसे वहां चोरी भी हो सकती है।
 
रावल कहते हैं कि साइबर अपराधों से आप जागरूकता से ही बच सकते हैं। अन्यथा थोड़ी सी लापरवाही आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

नासिक में अवैध दरगाह तोड़ने गई नगर निगम टीम पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Weather Updates: उत्तर भारत में गर्मी और लू का प्रकोप जारी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

महंगा पड़ा तिरुपति मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना, यूट्यूबर हिरासत में

LIVE: भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Waqf Law पर आया पाकिस्तान का बयान तो भारत ने लगाई लताड़- पहले अपने गिरेबां में झांके

अगला लेख