Lok Sabha Elections 2024: चुनाव वाले राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी जानकारी

10 राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 12 मई 2024 (19:21 IST)
देश के जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा वहां सामान्य या सामान्य से कम तापमान रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान होगा। मतदान का सामान्य समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है लेकिन इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसमें कटौती की जा सकती है।
 
गर्मी और दोपहर में बाहर निकलने की लोगों की अनिच्छा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ा दिया है। लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत रहा है।
ALSO READ: हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में कनाडा पुलिस ने चौथे भारतीय को किया गिरफ्तार
निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में इस बार पिछले तीन चरण में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति रही। चुनाव प्राधिकरण ने आईएमडी के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि ‘चौथे चरण के मतदान के दौरान गर्मी कोई बड़ी चिंता नहीं है।’
 
उसने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वहां ‘‘सामान्य या सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है और मतदान के दिन इन क्षेत्रों में लू जैसी कोई स्थिति नहीं होगी। पिछले तीन चरण में 543 में से 283 सीट पर मतदान हो चुका है।
 
चौथे चरण में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं। मतदान के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।
 
इन सीटों पर होगा मतदान : सोमवार को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा। इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड का निवेश उत्सव एक्स पर पहले नंबर हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया यूसर्ज ने CM धामी को बताया कुशल प्रशासक

रांची को मिलेगी विकास की सौगात, हेमंत सोरेन ने दी दो फ्लाईओवर और सड़क को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

अगला लेख