मैं मराठी नहीं बोलता, दम है तो महाराष्ट्र से निकाल के दिखाओ, ठाकरे ब्रदर्स को इस एक्‍टर ने दी चुनौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 जुलाई 2025 (12:50 IST)
महाराष्‍ट्र में अब मराठी बोलने वाला विवाद संक्रमण की तरह फैलता जा रहा है। मराठी मुद्दे पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने पर पहले ही बवाल है। ऐसे में अब भोजपुरी एक्‍टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने महाराष्‍ट्र के नेताओं को चुनौती दे डाली है।
ALSO READ: महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा है कि वे मराठी नहीं बोलते हैं और महाराष्‍ट्र में रहते हैं अगर किसी में दम है तो उन्हें महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए। दरअसल 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने सारे गिले शिकवे भुलाकर मेल-मिलाप कर लिया है। जिसके बाद राज्य में सिर्फ मराठी बोलने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एमएनएस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर खूब ड्रामा कर रहे हैं और राज्य में हिंदी और अन्य भाषा के बोलने पर मनाही की जा रही है।

अब भोजपुरी एक्टर-सिंगर और पॉलिटिशियन दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने इस आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि अगर किसी में दम है तो मराठी न बोलने पर उन्हें महाराष्ट्र से बाहर निकाल कर दिखाए।

एएनआई से बातचीत में निरहुआ ने कहा कि मुझे लगता है ये जो लोग भी करते हैं गंदी राजनीति है। देश में कहीं नहीं होना चाहिए। यह देश अपनी विविध भाषाओं और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है, फिर भी यह इस विविधता के बीच एकता बनाए रखता है। यही तो हमारे देश की खासियत है। मुझे लगता है कि इस तरह की गंदी राजनीति करने वाले लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए और संभल जाना चाहिए।

ये तोड़ने की राजनीति है। आप जोड़ने की राजनीति करिए तोड़ने की नहीं। मुझे लगता है कि अगर कोई इस तरह की बात करता है तो किसी में दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए। मैं मराठी नहीं बोलता हूं। मैं किसी भी नेता को खुला चैलेंज देता हूं कि अगर तुम्हारे अंदर दम है तो मैं मराठी नहीं बोलता हूं मुझे महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ। रहता हूं वहीं, तो ये गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

अभिनेता से सांसद बने निरहुआ ने आगे कहा कि मैं भी एक पॉलिटिशियन हूं और मेरा मानना ​​है कि राजनीति लोगों के वेलफेयर के लिए होनी चाहिए, उनका शोषण करने के लिए नहीं। अगर कोई पांच अलग-अलग भाषाएं सीखना चाहता है, तो सीख ले" बता दें कि निरहुआ का ये बयान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं से जुड़ी एक हालिया घटना के जवाब में आया है, जिन्हें मीरा रोड में एक रेस्तरां मालिक पर मराठी न बोलने के कारण हमला करते देखा गया था। हमले का एक वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी।

वहीं अभिनेता रणवीर शौरी ने भी इस फुटेज पर भड़कते हुए  ट्वीट किया था, "यह घिनौना है। राक्षस खुलेआम घूम रहे हैं, ध्यान और राजनीतिक प्रासंगिकता की तलाश में हैं। कानून और व्यवस्था कहां है?"
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

BRICS सम्मेलन में मोदी का वैश्विक सहयोग एवं बहुध्रुवीय विश्व में अहम भूमिका निभाने का आह्वान

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 80 से अधिक लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, थुनांग का इकलौता बैंक तबाह, लोग मलबे में ढूंढ रहे अपने लॉकर

Share bazaar: अमेरिका भारत व्यापार समझौते की चिंताओं के बीच बाजार में रहा उतार चढ़ाव का रुख, Sensex 171 और Nifty 54 अंक गिरा

कभी भी हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर, नितिन गडकरी के बयान के बाद हड़कंप

अगला लेख