आईएएस अफसर टीना डाबी अब करेंगी दूसरी शादी, लव मैरिज के बाद हुआ था पहले पति से तलाक, जानिए कौन हैं उनका दूसरा हमसफर

Webdunia
मंगलवार, 29 मार्च 2022 (12:46 IST)
पिछले दिनों ‘लव मैरिज’ वाली अपनी शादी तोड़कर सुर्खियों में आई आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर से खबरों में हैं।

इस बार वे अपनी दूसरी शादी के लिए चर्चा में हैं। जी, हां टीना डाबी  दूसरी शादी करने जा रही हैं। यह जानकारी उन्‍होंने खुद अपने इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें डालकर दी है। जिस शख्‍स से वे शादी कर रहीं हैं, उनके साथ तस्‍वीरें पोस्‍ट कर उन्‍होंने लिखा है। मेरे चेहरे पर इस मुस्कान की वजह आप हो

आइए जानते हैं कौन हैं उनके मंगेतर आईएएस प्रदीप गवांडे।

टीना डाबी प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है। उनके मंगेतर प्रदीप गवांडे खुद एक आईएएस अधिकारी हैं और उनसे करीब 13 साल बड़े हैं।

प्रदीप राजस्‍थान के चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। यूपीएससी 2016 की टॉपर राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से 22 अप्रैल को विवाह करेंगी। यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर टीना डाबी ट्रेंड कर रही हैं।

पहले डॉक्‍टर, अब आईएएस हैं
प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं। वो महाराष्ट्र से हैं। UPSC की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS किया और डॉक्टर भी रहे हैं। बाद में यूपीएससी क्लीयर कर आईएएस अफसर बने। वर्तमान में प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक पद पर तैनात हैं। टीना के साथ-साथ प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है।

रिपोर्ट के मुताबिक टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी जयपुर के एक होटल में होगी। शादी के रिसेप्शन के लिए बड़ी संख्या में IAS अफसरों को निमंत्रण दिया गया है। टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

कौन हैं टीना डाबी, क्‍यों रहती हैं ट्रेंड में?
टीना डाबी मूल रूप से दिल्‍ली की हैं। पिछले साल उनकी बहन रिया डाबी ने भी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। रिया सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं। उन्‍होंने 23 वर्ष की उम्र में सफलता हासिल की थी।

लव मैरिज और फिर तलाक
टीना अपने पहले पति अतहर खान से तलाक के बाद चर्चा में आई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍होने अतहर से लव मैरिज की थी, लेकिन ये शादी नहीं चल सकी और करीब दो साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया।

2016 में टीना ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास की थी। उन्‍होंने 2016 बैच के सेकेंड टॉपर अतहर खान से शादी की थी। अतहर खान पहले राजस्‍थान में ही कार्यरत थे पर तलाक के बाद वह जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए। अब टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करेंगी। Photo: Instagram

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख