Dharma Sangrah

15 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन बनाए जाने की बात पर विवाद के बाद ICMR ने दी सफाई

Webdunia
रविवार, 5 जुलाई 2020 (00:10 IST)
नई दिल्ली। चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 (COVID-19) का टीका जल्दबाजी में नहीं बनाने की सलाह के बाद आईसीएमआर (ICMR) ने 15 अगस्त तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीके को लाने की योजना के तहत क्लीनिकल परीक्षण की प्रक्रिया तेज करने के कदमों का बचाव करते हुए शनिवार को कहा कि प्रक्रिया पूरी तरह वैश्विक रूप से स्वीकार्य नियमों के अनुरूप है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि उसके महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव के क्लीनिकल परीक्षण स्थलों के प्रमुख अन्वेषकों को लिखे पत्र का आशय किसी भी आवश्यक प्रक्रिया को छोड़े बिना अनावश्यक लालफीताशाही को कम करना तथा प्रतिभागियों की भर्ती बढ़ाना है।

अनेक विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुए कहा है कि आईसीएमआर ने जो समय-सीमा निर्धारित की है, वह कारगर नहीं साबित हो सकती। इन चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान इकाई ने एक बयान में कहा कि सर्वश्रेष्ठ तरीकों और सावधानी के बाद परीक्षण किये जाएंगे।

उसने कहा कि आईसीएमआर की प्रक्रिया पूरी तरह महामारी के लिए टीका बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के वैश्विक रूप से स्वीकार्य नियमों के अनुरूप है जिसमें मनुष्य और पशुओं पर परीक्षण समानांतर रूप से चल सकता है।

बयान में कहा गया कि व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य हित में आईसीएमआर के लिए एक प्रभावशाली स्वदेशी टीके के नैदानिक परीक्षण को तेज गति प्रदान करना महत्वपूर्ण है। आईसीएमआर ने कहा कि वह भारत के लोगों की सुरक्षा और हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसमें कहा गया कि सार्वजनिक रूप से समय-समय पर टिप्पणीकारों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का स्वागत है क्योंकि वे महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएं देते हैं, लेकिन भारत के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पेशेवरों और अनुसंधान वैज्ञानिकों को उनके पेशेवर तौर-तरीकों या सर्वोच्च वैज्ञानिक सावधानियों के पालन के लिए आंका नहीं जाना चाहिए।

भार्गव ने 2 जुलाई को चयनित चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों के प्रमुख अन्वेषकों को भारत बायोटेक के साथ साझेदारी में विकसित किए जा रहे टीके ‘कोवेक्सिन’ के लिए मनुष्य के ऊपर परीक्षण की मंजूरी जल्द से जल्द देने को कहा है।

आईसीएमआर के बयान में कहा गया कि दुनियाभर में इस तरह के विकसित किए जा रहे सभी अन्य टीकों पर भी काम तेज कर दिया गया है। आईसीएमआर ने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने क्लीनिकल परीक्षणों से पूर्व के अध्ययनों से उपलब्ध आंकड़ों की गहन पड़ताल पर आधारित ‘कोवेक्सिन’ के मानव परीक्षण के चरण 1 और 2 के लिए मंजूरी दी है।

आईसीएमआर ने कहा कि नए स्वदेश निर्मित जांच किट को त्वरित मंजूरी देने या कोविड-19 की प्रभावी दवाओं को भारतीय बाजार में उतारने में लालफीताशाही को रोड़ा नहीं बनने देने के लिए स्वदेशी टीका बनाने की प्रक्रिया को भी, फाइलें धीरे-धीरे बढ़ने के चलन से अलग रखा गया है।
आईसीएमआर ने एक बयान में कहा कि इन चरणों को जल्द से जल्द पूरा करने का मकसद है कि बिना देरी के जनसंख्या आधारित परीक्षण किए जा सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM रेखा गुप्ता पर क्‍यों भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- आपको यह शोभा नहीं देता...

बांग्लादेश का आरोप- शेख हसीना दे रहीं भड़काऊ बयान, भारत ने क्‍यों दिया करारा जवाब?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने किया SIR का समर्थन, बोले- भाजपा कार्यकाल में घुसपैठियां कैसे घुसे?

सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले- बहुत तगड़ा हमला होगा

इमरान की पूर्व पत्‍नी ने मस्‍क से की अपील, बोलीं- आपने वादा किया था कि...

सभी देखें

नवीनतम

jio के धमाकेदार न्यू ईयर ऑफर्स, 3 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च, 5G, OTT और AI का एक्सपीरियंस एकसाथ

देश के किस राज्य में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, सरकार ने दी जानकारी

प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करवाकर ही होस्‍टल में घुसना, छुट्टी से लौटी छात्राओं के लिए अजीब फरमान

nitin nabin : नितिन नबीन को कितनी सैलरी मिलेगी, अध्यक्ष बनने के क्या सुविधाएं देती है BJP

MNREGA का बदलेगा नाम, कहलाएगी जी राम जी' योजना, मोदी सरकार लाएगी बिल

अगला लेख