किसानों को केंद्र सरकार का दिवाली गिफ्ट, रबी की 6 फसलों का बढ़ाया समर्थन मूल्य, जानिए नया रेट...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (23:55 IST)
Rabi crops MSP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की ओर से विपणन सत्र 2025-26 के लिए सभी अधिदेशित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दिए जाने से किसानों का जीवन और आसान होगा।
 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि रेपसीड और सरसों के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल तथा मसूर के लिए 275 रुपए प्रति क्विंटल की घोषणा की है। इनके अलावा, चना, गेहूं, कुसुम और जौ के लिए क्रमश: 210 रुपए प्रति क्विंटल, 150 रुपए प्रति क्विंटल, 140 रुपए प्रति क्विंटल और 130 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।
ALSO READ: उत्तर भारत के केला उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। इसी दिशा में आज हमारी सरकार ने 2025-26 के विपणन सत्र के लिए गेहूं और चना सहित अनिवार्य रबी फसलों की एमएसपी को बढ़ाया है। इससे हमारे अन्नदाताओं का जीवन और आसान होगा।
<

अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। इसी दिशा में आज हमारी सरकार ने 2025-26 के मार्केटिंग सीजन के लिए गेहूं और चना सहित अनिवार्य रबी फसलों की एमएसपी को बढ़ाया है। इससे हमारे अन्नदाताओं का जीवन और आसान होगा।https://t.co/SkUPftW3CC

— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2024 >
मोदी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की ओर से गंगा नदी पर एक नए रेल-सह-सड़क सेतु सहित वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और क्षेत्र के लोगों को बेहतर संपर्क मिलने के साथ ही रोजगार और कारोबार के नए-नए अवसर भी बनेंगे।
ALSO READ: चुनाव से पहले किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने हटाई प्‍याज-बासमती चावल की न्यूनतम निर्यात मूल्य सीमा
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, काशीवासियों की सुख-सुविधा के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में गंगा पर एक रेल-सड़क पुल को मंजूरी दी गई है। इससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और यहां के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही रोजगार और कारोबार के नए-नए अवसर भी बनेंगे।
<

किसान हितैषी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए 6 मुख्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की है।

लागत पर 50% से अधिक लाभ देकर एमएसपी पर खरीदने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!

-… pic.twitter.com/y7hotRzy49

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 16, 2024 >
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि‍सानों के हितों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। चौहान ने कहा, कांग्रेस हमेशा से किसानों की विरोधी रही है। कांग्रेस ने ही किसानों को बदहाल किया है। प्रधानमंत्री मोदी किसान हितैषी हैं। दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। किसानों को अब लागत पर 50 फीसदी अधिक मुनाफा मिल रहा है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: महाराष्ट्र में BJP अकेली 100 के पार, शरद पवार के बुरे हाल, गुस्से में संजय राउत

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- कुछ तो गड़बड़ है, शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं

अगला लेख