भारत ने Vaccination में बनाया विश्व रिकॉर्ड, PM मोदी के जन्मदिन पर लगे 2.5 करोड़ टीके

Webdunia
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (23:46 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश ने कोविड टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) के अभियान में शुक्रवार को एक विश्व कीर्तिमान कायम किया और एक दिन में सवा 2.5 करोड़ से अधिक टीके लगाने में कामयाबी पाई।

मोदी ने कोविड के रिकॉर्ड संख्या में टीके लगाए जाने को देश के लिए गौरव का विषय बताते हुए इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की। उन्होंने ट्‍विटर पर अपने एक संदेश में कहा कि आज के रिकॉर्ड टीकाकरण से हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा होगा।

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मैं हमारे डॉक्टरों, नवाचारियों, प्रशासकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों तथा सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं। आओ हम सब मिलकर कोविड को हराने के लिए टीकाकरण की गति को निरंतर बढ़ाते रहें।

केन्द्र सरकार के वैक्सीन पोर्टल कोविन पर रात करीब 10 बजे शुक्रवार को दिन में लगाए गए टीकों की संख्‍या दो करोड़ 26 लाख 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी थी और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था। विश्वभर में एक दिन में इतनी संख्या में टीके कहीं नहीं लगाए गए हैं।
<

Congratulations india!

PM @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है।

2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है।

आज का दिन हेल्थकर्मियों के नाम रहा। #HealthArmyZindabad pic.twitter.com/F2EC5byMdt

— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021 >भारत ने इस मामले में आज चीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जहां एक दिन में लगभग दो करोड़ 8 लाख टीके लगाए जाने का रिकॉर्ड था। इससे पहले करीब 5 बजे देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकों का आंकड़ा 2 करोड़ पार करने पर ट्वीट पर यह जानकारी दी थी।
ALSO READ: CDRI ने खोजी Coronavirus की दवा, 5 दिन में खत्म होगा वायरल लोड
उन्होंने लिखा, वैक्सीन सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार। प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है।

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब