भारत-पाक के विदेश मंत्रियों की न्यूयॉर्क में होगी बैठक, फिलहाल तारीख तय नहीं

Webdunia
गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (18:06 IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के इतर बैठक होगी।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की तिथि और समय दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से बाद में तय की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस बैठक के लिए अनुरोध किया था, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया है। इस सवाल पर कि बैठक का एजेंडा क्या होगा, उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ बैठक होनी है, मुद्दे तय नहीं हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी विदेश मंत्री मखदूम शाह महमूद कुरैशी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के दौरान बैठक का प्रस्ताव किया था।
 
उन्होंने यह पत्र मोदी के उस बधाई पत्र के जवाब में लिखा था, जो उन्होंने खान के प्रधानमंत्री बनने पर भेजा था। मोदी ने इसमें दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की बात कही थी।
 
पाक को भारत के जवाब का इंतजार : दूसरी ओर पाकिस्तान ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर उनकी ओर से औपचारिक जवाब का इंतजार है।
 
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैजल ने इस बात की तस्दीक की है कि खान ने मोदी के पत्र का सकारात्मक जवाब दिया है। फैजल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने मोदी को सकारात्मक भावना के साथ जवाब दिया है। बातचीत कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। हमें भारत से औपचारिक जवाब का इंतजार है।
 
राजनयिक सूत्रों के अनुसार, खान ने अपने पत्र में अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच वार्ता का आह्वान किया था। खान ने इस बात पर जोर दिया है कि दोनों विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बैठक कर वार्ता फिर से शुरू करें। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख