Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायुसेना की चेतावनी, संभल जा पाकिस्तान, अब कैसे नींद आएगी...

हमें फॉलो करें वायुसेना की चेतावनी, संभल जा पाकिस्तान, अब कैसे नींद आएगी...
नई दिल्ली। आतंकवाद को पनाह दे रहे पाकिस्तान को वायु सेना ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि उसने सभी हदें पार कर दी हैं और बालाकोट की कार्रवाई के बाद उसे संभल जाना चाहिए।
 
वायुसेना ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर विपिन ‘इलाहाबादी’ की कविता पोस्ट करते हुए पाकिस्तान को यह चेतावनी दी है। यह कविता वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े शिविर पर की गई बमबारी के एक दिन 27 फरवरी को लिखी गई थी।
 
कविता के माध्यम से वायुसेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने सभी हदें पार कर दी थीं, इसलिए उसे बालाकोट में कार्रवाई करनी पड़ी। यह कार्रवाई एक नमूना थी जिससे कि पाकिस्तान को संभलने का मौका दिया जा सके।
 
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर गत 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद वायु सेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश के एक बड़े शिविर पर बमबारी कर उसे तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई में 200 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही गई है। 
 
कविता की पंक्तियां इस प्रकार हैं .....
...अब बस!  संभल जा तू
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
अब नींद कैसे आएगी उनको,
थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको
रात जैसे जैसे रवानी पर पहुंचेगी, 
आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको।
(फोटो- ट्‍विटर)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी 20 टूर्नामेंट : झारखंड की गुजरात पर 1 रन से रोमांचक जीत