भारतीय सेना का करारा जवाब, पाक सेना का ब्रिगेड हेडर्क्वाटर उड़ाया

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (18:45 IST)
जम्मू। भारतीय सेना ने LOC पर पाक सेना को संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब देते हुए पाक सेना के एक बिग्रेड हेडर्क्वाटर को उड़ा दिया। इसमें पाक सेना के दर्जनों सैनिक भी मारे गए। इस नुकसान से पाक सेना तिलमिला उठी है और वह किसी भी समय एलओसी पर अन्य सेक्टरों में मोर्चे खोल सकती है।
 
जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार इलाके में गत रात को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई बिना उकसावे की गोलाबारी के जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है। तंगधार के सामने गुलाम कश्मीर के अथमुकाम क्षेत्र में स्थित पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड हैडक्वाटर को गोलाबारी में काफी क्षति पहुंची है। 
 
हालांकि सैन्य अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार देर रात सीजफायर उल्लंघन के दौरान जब भारी हथियारों का इस्तेमाल किया तो भारतीय जवानों ने भी जवाब में उन पर गोले बरसाए। पाकिस्तानी सेना का ब्रिगेड हेडर्क्वाटर गोलों की हद में आ गया और इसमें उसे काफी नुकसान पहुंचा।
 
दरअसल पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना उस समय आक्रामक हो गई जब पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में गत रात को अचानक बिना उकसावे के लगातार फायरिंग शुरू कर दी।
 
सतर्क भारतीय जवानों ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान का मकसद भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को कवर फायर देना था। सैन्य सूत्रों का कहना है कि अथमुकाम इलाके में ही जैश और लश्कर के लॉचिंग पैड भी मौजूद हैं।
 
इसके अलावा पाकिस्तान सेना के विशेष विंग स्पेशल स्ट्राइक ग्रुप (एसएसजी) का यूनिट भी इसी इलाके में मौजूद है। भारतीय सेना को काफी देर से यह सूचनाएं मिल रही थी कि इन लॉचिंग पैड पर बड़ी संख्या आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार है। इस वजह से पाकिस्तान बुधवार रात से ही फायरिंग कर रहा था।
 
सैन्य अधिकारियों ने अभी तक पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड हैडक्वाटर को नुकसान पहुंचने की पुष्टि नहीं की है। हालांकि इससे पहले भी गत अक्टूबर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में दो भारतीय जवानों के शहीद व एक नागरिक की जान लेने के जवाब में उस कश्मीर की नीलम घाटी में पनप रहे आतंकी कैंपों की ओर अपनी तोपें मोड़ते हुए जूरा, अथमुकाम और कुंदलशाही में स्थित आतंकी लांच पैड तबाह कर दिए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव ठाकरे गरजे, हिंदू और हिंदुस्तान मान्य लेकिन हिंदी नहीं

मराठी के लिए 20 साल बाद उद्धव के साथ, संयुक्त रैली में क्या बोले राज ठाकरे?

LIVE: मुंबई में 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव और राज ठाकरे

टैरिफ पर क्या ट्रंप के सामने झुक जाएंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

उफान पर नदियां, सड़कें लबालब, जानिए कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख