rajouri encounter : गोलियां धंसने के बाद भी डटी रही इंडियन आर्मी की जांबाज डॉग केंट, जवान को बचाने के लिए दे दी जान

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (13:56 IST)
rajouri encounter : आमतौर पर कुछ लोग श्‍वान को आवारा मानकर उनसे डरते हैं। लेकिन श्‍वान इंसानों के न सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त होते हैं, बल्‍कि भारतीय सेना में भी उनकी बेहद अहम भूमिका रही है। हाल ही में भारतीय सेना के जांबाज डॉग केंट ने शहीद होकर देश की सेवा की। यह पहली बार नहीं है जब इंडियन आर्मी के किसी श्‍वान ने बलिदान देकर देश की सेवा की है। इसके पहले जूम डॉग शहीद हो चुका है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जि‍ले के एक गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा ग‍या। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही भारतीय सेना का एक जांबाज डॉग केंट भी शहीद हो गया। मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी समेत 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

मादा डॉग केंट हुई शहीद : मुठभेड़ के दौरान 6 साल की मादा डॉगी लैब्राडोर को गोली लग गई थी। एएनआई के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के नारला गांव में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक एसपीओ समेत 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें 2 सेना के जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

कैसे दिया अभियान को अंजाम : सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में एक तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था। इस दौरान दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए फायरिंग शुरू शुरू की गई थी। दोनों संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले।

अधिकारियों के मुताबिक फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

इस अभियान में 21 डॉग यूनिट की 6 वर्षीय भारतीय सेना डॉगी केंट (मादा लैब्राडोर) आगे थी और इसी मुठभेड़ में केंट शहीद हो गई। दरअसल, आतंकवादी भाग रहे थे। इसी दौरान केंट सैनिकों के एक समूह का नेतृत्व कर रहा थी। इसी दौरान हुई गोलीबारी में वह शहीद हो गई। केंट ने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपराओं में अपना जीवन दे दिया।

पिछले साल जूम ने दिया था बलिदान : बता दें कि पिछले साल असॉल्ट डॉग ‘ज़ूम’ ने भी देश के लिए अपना बलिदान दिया था। 9 अक्टूबर 2022 की रात सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था। लड़ाकू सिपाही जूम भी इस सर्च ऑपरेशन का हिस्सा था। ये सेना का हमलावर डॉग था। सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जर्मन शेफर्ड ब्रीड का जूम घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जनवरी 2023 में डॉग ‘ज़ूम’ को सम्मानित किया गया था। जूम को मेंशन इन डिस्पैच (मरणोपरांत) (Mention In Despatches) अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

हाथरस हादसे में 121 की मौत, क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

संकल्प पूरा होने पर बिहार के डिप्टी सीएम ने अयोध्या में उतारी पगड़ी, सिर मुंडवाया

live : हाथरस पहुंचे CM योगी, अखिलेश ने उठाए सवाल

आधुनिक भोले बाबा के दानदाता कौन हैं? हादसे के बाद उभरते कुछ सवाल!

मतदान से पहले बोले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, कहा ऐसा कुछ न करें जिससे पछताना पड़े

अगला लेख
More