हमारी मिसाइलें केवल प्रदर्शनी और राजपथ पर वाहवाही लूटने के लिए हैं?

Webdunia
सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (22:58 IST)
नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तानी मिसाइल से शहीद हुए केप्टन कपिल कुंडू और तीन अन्य जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। शिव सेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे जवानों पर मिसाइल दागी है। क्या हमारी मिसाइलें केवल प्रदर्शनी तथा राजपथ पर वाहवाही लूटने के लिए हैं?


उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन की बात छोड़ दीजिए ये तो सीधा युद्ध है, ये हमला है और उसका जवाब उसी तरीके से देना चाहिए और यदि इसका जवाब नहीं दिया जाएगा तो फजीहत होगी। उधर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए सेना के कैप्टन कपिल कुंडू तथा राइफलमैन रामवतार को आज यहां श्रद्धांजलि अर्पित की।

जम्मू कश्मीर के पुंछ तथा राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों पर की गई पाकिस्तान की गोलीबारी में कल कैप्टन कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए थे। शहीद कैप्टन तथा राइफलमैन रामवतार का पार्थिव शरीर आज शाम यहां पालम हवाई अड्डे लाया गया, जहां श्रीमती सीतारमण तथा जनरल रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद कैप्टन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान हरियाणा के पटौदी में ले जाया जाएगा। उनके परिजनों ने भी कैप्टन कुंडू को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद राइफलमैन का शव यहां से उनके पैतृक स्थान ग्वालियर ले जाया गया।

इससे पहले जब संवाददाताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि सरकार इसके जवाब में क्या कदम उठा रही है तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि देशवासियों को सेना की बहादुरी और वीरता में पूरा विश्वास है।

गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि इस हरकत के लिए पाकिस्तान को बख्शा नहीं जाएगा और उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा इसमें कहने की कोई बात नहीं है हमारी कार्रवाई इस हरकत का जवाब देगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख