कंगना की उड़ान के दौरान फ्लाइट नियमों के उल्लंघन को लेकर DGCA ने इंडि‍गो से मांगा जवाब

Webdunia
शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (17:29 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई की इंडि‍गो फ्लाइट के दौरान पत्रकारों के बीच मची अफरा-तफरी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एविएशन रेगुलेटर (DGCA) ने इंडि‍गो से जवाब मांगा है।

इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि कंगना की फ्लाइट के दौरान कई मीडिया संस्थानों के कर्मी फ्लाइट में मौजूद हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं, कई पत्रकारों ने ठीक से मास्क ही नहीं लगाए हुए हैं।

DGCA ने इंडिगो के 'फ्लाइट 6E-264 में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन' को लेकर कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। नियामक संस्था ने वीडियोज़ सामने आने के बाद इस पर एक्शन लेने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इन वीडियोज़ में नजर आ रहा है कि कुछ पत्रकार कंगना रनौत से बात करने के लिए फ्लाइट में मौजूद हैं। वे अपने माइक और मोबाइल फोन में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। हालांकि कंगना ने पत्रकारों की तरफ देख भी नहीं रही हैं।

दरअसल, यह कंगना के हिमाचल से चंडीगढ़ जाने वाले दिन की घटना है। यहां से उन्होंने मुंबई के लिए फ्लाइट ली थी। उनका महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के साथ विवाद चल रहा है और उसी दिन बीएमसी ने बांद्रा के पाली हिल में उनका ऑफिस गिरा दिया था।

बता दें कि कुछ समय पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर कहा था कि 'एक एयरक्राफ्ट में यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए अपमानजनक और उकसाऊ व्यवहार करना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका यह ट्वीट स्टैंड-अप कॉमिक कुणाल कामरा के एक टीवी एंकर के साथ हुए एपिसोड के बाद आया था, जिसमें कामरा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट में एंकर के साथ बदतमीजी की थी। इसके बाद इंडिगो ने कामरा पर अपनी एयरलाइन में यात्रा करने के लिए छह महीनों के लिए बैन लगा दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख