पेप्सीको की 12 साल से सीईओ रहीं इंदिरा नूई 3 अक्टूबर को देंगी इस्तीफा, रैमान होंगे कंपनी के अगले सीईओ

Webdunia
सोमवार, 6 अगस्त 2018 (18:58 IST)
नई दिल्ली। शीतल पेय और खाद्य क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पेप्सीको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूई अक्टूबर से पद छोड़ देंगी। उनके स्थान पर स्पेन के रैमान लगुआर्ता यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 12 साल से पेप्सीको की सीईओ रहीं इंद्रा नूई ने आज अचानक खुद एक बयान जारी करके अपने इस्तीफे का ऐलान किया। नुई भले ही सीईओ पद छोड़ रहीं हैं लेकिन वे 2019 तक कंपनी की चेयरपर्सन पद पर बनीं रहेंगी। वे कंपनी की पहली महिला सीईओ बनीं थी। 

रैमान पिछले साल पेप्सीको के अध्यक्ष बने थे : नूई कार्यकाल में पेप्सीको में कई बड़े बदलाव किए गए। 62 वर्षीय सुश्री नूई ने कहा है कि इस वर्ष 3 अक्टूबर को वह कंपनी के सीईओ पद का छोड़ देंगी। नूई का स्थान लेने वाले रैमान लगुआर्ता को कंपनी ने पिछले साल ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी।
 
नूई को अपने कार्यकाल पर गर्व है : बयान में सीईओ ने पेप्सीको की अगुवाई को अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताते हुए कहा कि 12 साल तक कंपनी, शेयरधारकों और सभी संबंधित पक्षों के हितों के लिए काम करने पर उन्हें गर्व है। भारतीय मूल की नूई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी विश्व की इतनी बड़ी कंपनी की सीईओ बनूंगी।
 
चेन्नई में हुआ जन्म, दादा जज रहे : नूई का जन्म 18 अक्टूबर 1955 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ। नूई के पिता स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में काम करते थे जबकि उनके दादा जिला जज थे। इंदिरा ने आईआईएम-कलकत्ता से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की थी। 2001 में इंदिरा ने पेप्सिको कंपनी बतौर सीएफओ काम करना शुरु किया था। इंदिरा नूई के ही टॉप मैनेजमेंट का नतीजा है कि उन्होंने शीतल पेय पेप्सीको का बिजनेस 2.7 बिलियन डॉलर से 6.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख