कुंभ मेले से पहले शिप्रा होगी प्रदूषण मुक्त, इंदौर प्रशासन ने लिया यह बड़ा फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (22:35 IST)
Indore administration's big decision regarding Kshipra river : उज्जैन में वर्ष 2028 में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले शिप्रा नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने के बड़े अभियान के तहत इंदौर में प्रशासन ने कान्ह और सरस्वती नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में लगभग 1500 कच्चे मकानों के अतिक्रमण हटाने का फैसला किया है।
ALSO READ: अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?
प्रशासन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, कान्ह और सरस्वती नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में जिन अतिक्रमणों की पहचान हुई है, पहले चरण में उनमें से करीब 1500 कच्चे मकान हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस भी दिए गए हैं। सिंह ने कहा, बारिश के चलते इन लोगों को स्थानांतरित किए जाने में थोड़ी देरी हुई है। अगले पांच-दस दिनों में इन्हें स्थानांतरित करने का काम शुरू किया जाएगा।
ALSO READ: क्षिप्रा में गंदगी की खबर के बाद CM मोहन यादव ने लगाई डुबकी, आचमन भी किया
सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि कान्ह और सरस्वती के 30-30 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण हटाए जाएं। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने इंदौर में दोनों नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में कुल मिलाकर करीब 3,000 अतिक्रमणों की पहचान की है, इनमें कच्चे मकानों के अलावा आवासीय और वाणिज्यिक उपयोग के पक्के मकान भी शामिल हैं।
 
इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र से निकलने वाली शिप्रा उज्जैन पहुंचती है, जहां हर 12 साल में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु इस नदी में स्नान करते हैं। शिप्रा को हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं में मोक्षदायिनी कहा जाता है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गंदे नाले में तब्दील कान्ह और सरस्वती नदियों का पानी भी आगे जाकर शिप्रा में मिलता है और इसमें होने वाले प्रदूषण में इजाफा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी प्रदूषण के कारण शिप्रा नदी का पानी उज्जैन में आचमन के लायक नहीं है।
ALSO READ: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाईकर्मियों की छुट्टी के दौरान नेताओं और अफसरों ने उठाई झाडू
उज्जैन में चार साल बाद लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले शिप्रा नदी को प्रदूषणमुक्त करने के लिए इंदौर के प्रशासन ने 600 करोड़ की लागत वाली परियोजना का खाका तैयार किया है। इसमें 11 नए सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) लगाया जाना और 450 किलोमीटर लंबी सीवेज लाइन बिछाया जाने के काम शामिल हैं। (भाषा) Edited By : Chetan Gour इंदौर (मध्यप्रदेश)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?

कैश कांड पर जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब, स्टोररूम से मिली नकदी पर किया बड़ा खुलासा

न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 15 घायल

जस्टिस वर्मा के घर मिले अधजले नोट, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए फोटो और वीडियो

CBI ने बंद किया सुशांत सिंह राजपूत केस, कांग्रेस ने कहा उल्टी पड़ी सियासी रोटी सेंकने की गंदी राजनीति

अगला लेख