जम्मू कश्मीर बॉर्डर घुसपैठिया मार गिराया, एक गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (15:40 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है, जबकि एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसके कब्जे से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। इस बीच, घुसपैठ की इन दो अलग-अलग कोशिशों के बाद बीएसएफ जवानों ने सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। 
 
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिशों को तड़के नाकाम कर दिया। ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए पर उस समय गोलियां चला दीं जब उसे अरनिया सेक्टर में सीमा पर बाड़ की ओर आक्रामक तरीके से आते देखा गया।
 
प्रवक्ता ने कहा कि उसे रुकने की चुनौती दी गई, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। कोई अन्य विकल्प न मिलने पर सैनिकों ने गोली चला दी और उसे मार डाला। घुसपैठिए का शव अभी भी तारबंदी के उस पार साफ दिख रहा है। पाकिस्तानी सेना ने शव को अभी तक अपने कब्जे में नहीं लिया है। मारा गया घुसपैठिया आतंकी था या फिर कोई ओर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
 
एक अन्य घटना में, प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया जब वह रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद बाड़ के पास पहुंचा। प्रवक्ता ने कहा कि गेट खोलने के बाद उसे भारतीय बाड़ के अंदर लाया गया। उसके पास से अब तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
 
बांदीपोरा में 2 आतंकवादी गिरफ्तार : वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्करे तौयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हाजिन क्षेत्र से पकड़ा गया है। इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। इन दोनों आतंकियों को हाजिन बांडीपोरा पुलिस को सौंप दिया गया है। इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके 56 राइफल, 4 मैगजीन, 3 किलो आरडीएक्स, 1 आईईडी फ्यूज, 6 डेटोनेटर, 2 बैटरी, 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन आतंकियों से जम्मू कश्मीर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख