जम्मू कश्मीर बॉर्डर घुसपैठिया मार गिराया, एक गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (15:40 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है, जबकि एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसके कब्जे से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। इस बीच, घुसपैठ की इन दो अलग-अलग कोशिशों के बाद बीएसएफ जवानों ने सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। 
 
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिशों को तड़के नाकाम कर दिया। ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए पर उस समय गोलियां चला दीं जब उसे अरनिया सेक्टर में सीमा पर बाड़ की ओर आक्रामक तरीके से आते देखा गया।
 
प्रवक्ता ने कहा कि उसे रुकने की चुनौती दी गई, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। कोई अन्य विकल्प न मिलने पर सैनिकों ने गोली चला दी और उसे मार डाला। घुसपैठिए का शव अभी भी तारबंदी के उस पार साफ दिख रहा है। पाकिस्तानी सेना ने शव को अभी तक अपने कब्जे में नहीं लिया है। मारा गया घुसपैठिया आतंकी था या फिर कोई ओर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
 
एक अन्य घटना में, प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया जब वह रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद बाड़ के पास पहुंचा। प्रवक्ता ने कहा कि गेट खोलने के बाद उसे भारतीय बाड़ के अंदर लाया गया। उसके पास से अब तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
 
बांदीपोरा में 2 आतंकवादी गिरफ्तार : वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्करे तौयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हाजिन क्षेत्र से पकड़ा गया है। इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। इन दोनों आतंकियों को हाजिन बांडीपोरा पुलिस को सौंप दिया गया है। इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके 56 राइफल, 4 मैगजीन, 3 किलो आरडीएक्स, 1 आईईडी फ्यूज, 6 डेटोनेटर, 2 बैटरी, 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन आतंकियों से जम्मू कश्मीर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कठुआ मुठभेड़ में 3 कांस्टेबल बलिदान, 3 आतंकी ढेर

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

अगला लेख