Hanuman Chalisa

क्या हुआ था 2011 में चांदी का हाल? क्या सोना-चांदी खरीदने का यह सही समय है

Webdunia
शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 (16:30 IST)
Gold and Silver Prices fall after Diwali: वैश्विक स्तर पर शांति की बढ़ती उम्मीदों और त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद सोने और चांदी के दामों में जिस तरह से उच्चतम स्तर से बड़ी गिरावट देखने में आई है, उसने निवेशकों के कान खड़े कर दिए हैं। मुनाफा वसूली के साथ ही डॉलर की मजबूती भी सोने चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह बनी। बहरहाल वर्तमान स्थितियों में निवेशकों का ध्यान सोने से कुछ कम हुआ है। 
 
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी बाजार में और गिरावट दर्ज हो सकती है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड रेट अपने हाई से करीब 9000 रुपए के आसपास गिरकर 1.22 लाख के करीब आ गया, वहीं चांदी भी बुरी तरह फिसलकर शुरुआती कारोबार में 1.45 लाख रुपए पर आ गई। 10 दिन में चांदी लगभग 31,000 रुपए सस्ती हो गई जबकि 7 दिन सोने के दाम भी करीब 8000 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गए।
 
सोने और चांदी की डिमांड में कमी : दिवाली-धनतेरस पर जोरदार खरीदारी के बाद सोने और चांदी की डिमांड में कमी आई है और इसके चलते दोनों के दाम तेजी से फिसले हैं। निवेशकों ने भी इस मौके पर जमकर मुनाफा वसूली की। एक्सपर्ट्‍स ने भी निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि शादी-ब्याह की सीजन शुरू होने के बाद दोनों ही धातुओं में एक बार फिर मांग आ सकती है। आने वाले समय में अगर डॉलर कमजोर हुआ और अमेरिका मंदी की चपेट में आया तो सोने चांदी के दाम में आग लग सकती है।
 
तब तेजी से बढ़ी थी चांदी, और फिर... : पुराने इतिहास पर नजर डालें तो 2008 से 2011 के बीच चांदी कीमतें तेजी से बढ़ी थीं। 29 अप्रैल 2011 को 47.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो साल 1980 के बाद से रिकॉर्ड हाई था। तब यह भी चर्चा चली थी कि चांदी 100 डॉलर तक पहुंच जाएगी। निवेशकों ने चेतावनियों के बावजूद हर गिरावट पर खरीदारी की, लेकिन कुछ ही दिनों में बाजी पलट गई। मई 2011 में चांदी समेत अन्य कमोडिटीज में भारी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर महज पांच कारोबारी दिनों में ही चांदी 48 डॉलर से 33 डॉलर पर आ गई। अर्थात इसमें 31 फीसदी की भारी भारी गिरावट दर्ज की गई।
 
सितंबर 2011 तक चांदी फिर तेजी से लुढ़की। इस बार यह 26 डॉलर तक आ गई। विशेषज्ञों का मानना है कि इतिहास खुद को दोहराता है। ऐसे में विशेषज्ञों ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है और लंबी अवधि में दोनों धातुओं का आउटलुक मजबूत है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अफगानिस्तान ने उठाया भारत जैसा कदम, पानी के लिए तरस जाएगा पाकिस्तान

यूएन में सबकुछ ठीक नहीं, जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा जमकर निशाना

चूहे के कारण लगी प्रवेश के पेंटहाउस में आग, लेकिन स्‍मार्ट लॉक की वजह से गई जान, कितना खतरनाक है ये लॉक सिस्‍टम

आगरा में जुगाड़ की आतिशबाजी, जीवन पर पड़ी भारी, हादसे का CCTV आया सामने

ग़ाज़ा युद्धविराम एक 'जीवन रेखा' मगर वहां के अस्पताल अब भी जर्जर

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या वेनेजुएला पर होगा हमला, अमेरिका ने तैनात किए युद्धपोत, राष्ट्रपति मादुरो ने भी उतारी सेना

सातारा डॉक्टर सुसाइड केस, किसके दबाव में थी डॉक्टर संपदा, रेप का आरोपी SI गोपाल अब भी फरार

एक गलत अक्षर का बहुत महंगा झटका : साइबर अपराध पर लगाम के लिए नए नियम

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी अकील गिरफ्तार, CCTV कैमरे में कैद हुआ आरोपी

मुशर्रफ ने अमेरिका को सौंप दी थी परमाणु हथियारों की चाबी, पूर्व CIA अफसर का खुलासा

अगला लेख