बड़ा खुलासा! भारत में तबाही के लिए मिले थे 3 करोड़

Webdunia
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (12:41 IST)
पटना। नेपाल में गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट शमशुल हुदा ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों तबाही की साजिश रचने के लिए उसे तीन करोड़ रुपए दिए गए थे। उसने कहा कि भारत के सीमाई क्षेत्रों में तबाही मचाने के लिए तीन करोड़ रुपए सिर्फ गिरोह पर खर्च करने को मिले थे। उनका इरादा भारतीय रेल को निशाना बनाना और देश में जानमाल को क्षति पहुंचाना था।
 
विदित हो कि बीते दिनों बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियों को बम से उड़ाने की आतंकी साजिश नाकाम कर दी गई थी। इसके बाद आतंकियों ने कानपुर के पास पुखरायां में ट्रैक को विस्फोट से उड़ाकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे।  
 
ALSO READ: कानपुर रेल हादसे का मुख्य आरोपी नेपाल में गिरफ्तार
दुर्घटना की जांच में इसके पीछे आईएसआई का हाथ होने का पता चला था। आईएसआई दुबई के एक कारोबारी शमशुल हुदा के माध्यम से इलाके में ऑपरेट कर रही थी। नेपाल पुलिस की पूछताछ में शमशुल ने बताया कि ब्रजकिशोर गिरी को भारतीय अपराधियों के साथ घोड़ासहन (बिहार) में विस्फोट कराने को कहा गया था। इसके बाद आदापुर थाना क्षेत्र के नकरदेई में भी रेल ट्रैक को उड़ाने का आदेश दिया था, लेकिन स्थानीय अपराधियों से दोनों काम नहीं हो सके।
 
शमशुल ने बताया कि इसके बाद ब्रजकिशोर से कहा गया कि विस्फोट की जिम्मेदारी लेनेवाले अरुण राम व दीपक राम की हत्या कर वीडियो भेजे। ब्रजकिशोर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों की नेपाल में हत्या की और वीडियो बनाकर व भारतीय मीडिया में आई खबरों की कतरन दुबई भेजी।
ब्रजकिशोर ने अरुण व दीपक को आठ लाख रुपए दिए थे। दुबई से जितने भी पैसे शमशुल भेजता था, उसका वह हिसाब लेता था। ब्रिजकिशोर खबरों को लेकर संजीदा रहता था। गिरोह के बदमाश खबरों को ब्रजकिशोर तक पहुंचाते थे, जो दुबई भेजी जाती थीं और फिर दुबई से यह जानकारी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई अधिकारियों तक पहुंचाई जाती थी। 
 
शमशुल हुदा की गिरफ्‍तारी के बाद एनआईए की एक टीम शमशुल से पूछताछ करने के लिए वहां मौजूद है। एनआईए टीम का मानना है कि वह शमशुल से तोड़फोड़ की घटनाओं में उसकी और उसके आईएसआई के संरक्षकों की भूमिका जानना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि मामले की छानबीन करने के लिए रॉ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी नेपाल में डेरा डाले हैं।
 
नेपाल पहुंची एनआईए टीम शमसुल समेत चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के भी नेपाल पहुंचने की सूचना है। बताया गया कि एनआईए की टीम शमसुल से सुराग पाने की कोशिश में है। रॉ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के भी नेपाल पहुंचने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब की छत ढही, 113 लोगों की मौत, 255 से ज्‍यादा घायल

भारत ने दिया बांग्लादेश को बड़ा झटका, बंद की ट्रांसशिपमेंट सुविधा

शादी से ठीक पहले बेटी के मंगेतर के साथ भागी अधेड़ महिला

Air India की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की शर्मनाक हरकत

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

अगला लेख