देवप्रयाग: बादल फटने से ITI का तीन मंजिला भवन जमींदोज

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 11 मई 2021 (22:30 IST)
देवप्रयाग। जहां एक तरफ कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है, वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा भी पीछा छोड़ती नजर नहीं आ रही है। सोमवार को उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा ने अपना रौद्र रूप बादल फटने के रूप में दिखाया। नई टिहरी में दशरथ पर्वत पर बादल फटने से शांता नदी में उफान आ गया। इस उफान से देवप्रयाग का शांति बाजार उजड़ गया, साथ ही पानी के तेज बहाव के चलते आईटीआई की तीन मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।

ALSO READ: देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, भारी नुकसान की खबर
 
आपदा का क्रोध यहीं नहीं थमा और शांता नदी से सटीं 10 दुकानें भी पानी के तेज बहाव में बह गईं, वहीं देवप्रयाग नगर से बस अड्डे को जोड़ने वाली पुलिया पूरी तरह ध्वस्त होने से भी आवाजाही बंद हो गई है। गनीमत रही कि कोरोना के चलते कर्फ्यू लगा हुआ था जिससे आईटीआई और बाजार बंद होने के कारण जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया है।
 
मंगलवार संध्या के समय अचानक से देवप्रयाग के दशरथ पर्वत पर बादल फट गया। बादल फटने के कारण शांता नदी उफान पर आ गई। पानी के तेज बहाव के साथ बहकर आए मिट्टी और पत्थरों ने शांति बाजार में तबाही मचा दी। पानी के बहाव की तीव्रता इतनी थी कि उसमें सीमेंट और सरियों के पिलरों पर खड़ा आईटीआई का तीन मंजिला भवन जमींदोज हो गया।
 
आईटीआई भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड दीवान सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई, वहीं आईटीआई भवन में मौजूद कम्प्यूटर सेंटर, प्राइवेट बैंक, बिजली, फोटोग्राफी सहित करीब 10 दुकानें नदी आपदा की भेंट चढ़ गईं।  उधर शांता नदी पर बनी पुलिया और आवाजाही के रास्ते पर बनी ज्वेलर्स, कपड़े व मिठाई आदि की दुकानें भी उफान में ध्वस्त हो गईं। प्रारंभिक तौर पर शांति बाजार में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि कर्फ्यू के कारण न तो कोई हताहत हुआ है और न ही कोई जनहानि हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्या है डेड हैंड, रूसी नेता मेदवेदेव की बात सुनकर क्यों भड़क गए ट्रंप, तैनात की परमाणु पनडुब्बियां

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में BJP को मिली बड़ी जीत, 358 में से 125 सीटों पर जमाया कब्जा

झारखंड के शिक्षा मंत्री के सिर में लगी चोट, विमान से दिल्ली ले जाएंगे

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आदिवासियों की जमीन कब्जाने का आरोप, भूपेंद्र सिंह ने सदन में घेरा

क्या भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, ट्रंप के दावे पर हड़कंप, जानिए क्या है सच्चाई?

अगला लेख