Kashmir Target Killings पर एक्शन में सरकार, अमित शाह की बड़ी बैठक, IB, NIA, सेना व CRPF के बड़े अधिकारी कश्मीर में कर रहे हैं कैंप

Webdunia
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (14:07 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में नागरिकों की हत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच सरकार एक्शन में है। खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह सभी राज्यों के डीजीपी और आईजी के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बैठक में शामिल है।

जम्मू कश्मीर में टारगेटेड किलिंग मामले में गृह मंत्रालय की पैनी नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह को जम्मू कश्मीर भेजा है। कुलदीप सिंह NIA के भी डीजी हैं। खबरों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में IB, NIA, सेना, CRPF के सीनियर अधिकारी इस समय कैम्प कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों और आतं‍कियों के बीच मुठभेड़ : जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढ़र के जंगलों में छिपे हुए आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। सूत्रों ने कहा कि प्राप्त सूचना के मुताबिक तीन से चार आतंकवादी मुठभेड़ में शामिल हैं।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना, पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के जवानों की संयुक्त टीम मेंढर में नर खास के जंगलों में तलाश अभियान चला रहे हैं। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलिकटप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

सूत्रों ने कहा, “आतंकवादी घने जंगलों में छिपे हुए हैं और रूक-रूक कर गोलीबारी कर रहे हैं, जिनका सुरक्षा बलों के जवान माकूल जवाब दे रहे हैं।” सूत्रों ने बताया कि सेना के जवाब सावधानी पूर्वक आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि भारी हथियारों से लैस आतंकवादी जंगलों में छिपे हुए हैं।

11 अक्टूबर से अब तक आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जेसीओ सहित सेना के नौ जवान शहीद हुए हैं। घना जंगल होने की वजह से आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाने में सुरक्षा बलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर आतंकवादियों की सहायता करने के संदेह में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर तलाश अभियान के दौरान लोगों को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को खाद्य पदार्थ तथा आश्रय मुहैया कराने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुंछ जिला मुख्यालय को राजौरी तथा जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को भीम्बर गली तथा जरान वाली गली में रविवार तक बंद रहने के बाद सोमवार को आंशिक तौर पर खोल दिया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अगला लेख