Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहलगाम हमले में बची जलगांव की महिला, जानिए पति से क्या कहा?

दोस्तों के साथ घूमने के लिए कश्मीर गई थी जलगांव की नेहा, आतंकी हमले के समय पति से कर रही थी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें airport

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (14:23 IST)
Pahalgam Terrorist Attack : महाराष्ट्र के जलगांव शहर में आकाशवाणी में बतौर पार्टटाइम अनाउंसर के रूप में काम करने वाली नेहा उर्फ ​​किशोरी वाघुलाडे पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बच गईं। उनका कहना है कि उन्होंने जीवन में जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे, aजिसकी बदौलत वह आज सुरक्षित हैं। ALSO READ: पहलगाम हमले में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी संदेह
 
नेहा वाघुलाडे भी छुट्टियां मनाने निकले लोगों के एक समूह के साथ पहलगाम गई थीं और मंगलवार अपराह्न को वह भी वहां बैसरन घास के मैदान की प्राकृतिक सुंदरता को निहार रही थीं। तभी हवा में गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं और पहलगाम के ऊपरी इलाकों में घास के मैदान जल्द ही नरसंहार स्थल के रूप में बदल गए, जहां आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे।
 
इस हमले में बचने के बाद नेहा ने अपने पति से कहा कि मैंने जीवन में जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे, तभी मैं अभी जीवित हूं। जलगांव से उनके पति तुषार वाघुलाडे ने बताया कि उनकी पत्नी 15 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ कश्मीर गई थीं। ALSO READ: 6 दिन पहले ही हुई थी शादी, हनीमून पर पहलगाम गए नेवी अफसर की आतंकियों ने ली जान
 
घूमने गया समूह पहलगाम में था और काम में व्यस्त होने के कारण मैं 2 दिनों से उनसे संपर्क में नहीं था। मंगलवार को अपराह्न करीब 2 बजे जब मैंने उसे फोन किया तो उसने बताया कि गोलीबारी हो रही है और आतंकवादियों द्वारा हमला किया जा रहा है। उसने मुझे बताया कि वह सुरक्षित है और बाद में मुझसे संपर्क करेगी। वह घबराई हुई लग रही थी और फिर उसने फ़ोन काट दिया, जिससे मैं समझ गया कि मामला कितना गंभीर था।
 
तुषार वाघुलाडे ने बताया कि शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच उसने मुझे बताया कि वह ठीक है। उसने एंबुलेंस के बारे में बताया और कहा कि और अधिक सुरक्षाकर्मी आ रहे हैं। उसने कहा कि कुछ पर्यटकों की मौत हो गई है, लेकिन उसका समूह सुरक्षित है। सेना ने तेजी से कार्रवाई की और उन्होंने पहले पर्यटकों को वाहनों तथा एंबुलेंसों में छिपाया, जिसके बाद सभी को हमले वाली जगह से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। कई पर्यटकों ने वहीं रात बिताई।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलगाम हमले में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी संदेह