पहलगाम हमले से एक दिन पहले संदिग्ध आतंकी ने पूछा था, हिंदू हो क्या, कश्मीर से नहीं लगते

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (13:18 IST)
Pahalgam Terrorist Attack : हाल में कश्मीर से लौटे महाराष्ट्र के जालना शहर के आदर्श राउत ने दावा किया है कि पहलगाम आतंकी मामले के एक संदिग्ध हमलावर ने आतंकवादी हमले से एक दिन पहले उससे बात की थी। आदर्श ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 21 अप्रैल को बैसरन घाटी में फूड स्टॉल पर एक व्यक्ति के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि व्यक्ति ने मुझसे पूछा था, हिंदू हो क्या। तुम कश्मीर से नहीं लगते। ALSO READ: LOC पर राफेल की गड़गड़ाहट से रातभर सहमे रहे पाकिस्तानी जनरल, हमले के डर से नींद हराम
 
राउत ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पर्यटकों के नरसंहार के कुछ दिनों बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने 3 संदिग्ध हमलावरों के रेखाचित्र जारी किए और उनमें से एक रेखाचित्र उस व्यक्ति से मेल खाता है जिसने ‘फूड स्टॉल’ पर उनसे बात की थी।
 
राउत 21 अप्रैल को पहलगाम में घुड़सवारी करने गए थे और खाने के लिए एक मैगी स्टॉल पर रुके थे, तभी एक आदमी उनके पास आया और उनसे पूछा कि क्या वह हिंदू हैं। उसने राउत से यह भी कहा कि वह कश्मीरी जैसे नहीं दिखते। इसके बाद संदिग्ध अपने साथी की ओर मुड़ा और कहा कि आज भीड़ कम है।
 
जालना निवासी ने कहा कि उन्हें बातचीत थोड़ी परेशान करने वाली लगी, और उन्हें इसका मतलब भी समझ में नहीं आया। इसके अगले दिन आतंकवादियों ने उसी इलाके में 24 से अधिक पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि एनआईए द्वारा जारी किए गए रेखाचित्र को देखने के बाद मैं इस बातचीत के तार को जोड़ पाया। ALSO READ: शौर्य चक्र विजेता की मां को पाकिस्तान डिपोर्ट करने चले थे, सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद प्रशासन ने रोकी प्रक्रिया
 
राउत ने कहा कि उन्होंने कश्मीर में अपने अनुभव के बारे में विस्तृत विवरण एनआईए को ईमेल किया है। उन्होंने कहा कि मैंने वह सब कुछ लिखा है जो मुझे याद है। मैंने यह भी उल्लेख किया है कि मैं नेटवर्क की समस्याओं के कारण शुरू में ‘मैगी स्टॉल’ के मालिक को भुगतान नहीं कर सका था। मैंने उसका फोन नंबर लिया और पहाड़ी से नीचे आने के बाद उसे भुगतान किया। राउत ने कहा कि उन्हें एनआईए से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अगर वे मुझसे संपर्क करते हैं तो मैं हर संभव तरीके से उनका सहयोग कि करूंगा।
 
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास 22 अप्रैल को बैसरन में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। हमले में कई लोग घायल हो गए।
edited by : Nrapendra gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

LOC पर राफेल की गड़गड़ाहट से रातभर सहमे रहे पाकिस्तानी जनरल, हमले के डर से नींद हराम

कनाडा में ट्रूडो की हार और मार्क कार्नी का उदय: भारत के लिए क्या मायने? Explainer

CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां आगे

पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार के हर फैसले के साथ संघ, मोहन भागवत की पीएम मोदी से मुलाकात

उत्तर कोरिया ने शक्तिशाली हथियारों से लैस अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का किया परीक्षण

अगला लेख