Jammu Kashmir Election : पहले चरण के लिए 219 उम्मीदवारों में सिर्फ 9 महिलाएं मैदान में

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (20:46 IST)
Jammu and Kashmir Assembly Elections : जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 9 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। 9 महिला उम्मीदवारों में से 5 कश्मीर संभाग से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि 4 जम्मू संभाग से हैं।
 
कश्मीर संभाग से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में राजपोरा पुलवामा सीट पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की डेजी रैना, अनंतनाग पश्चिम से निर्दलीय गुलशन अख्तर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के टिकट पर बिजबेहरा-श्रीगुफवारा निर्वाचन क्षेत्र से इल्तिजा मुफ्ती, कुलगाम से निर्दलीय अफरोजा बानो और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (नेकां) के टिकट पर डीएच पोरा निर्वाचन क्षेत्र से सकीना मसूद इटू शामिल हैं।
 
जम्मू संभाग से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में भद्रवाह से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मीनाक्षी भगत, डोडा पश्चिम से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मीनाक्षी कालरा, नेकां टिकट पर पाडर-नागसानी से पूजा ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर किश्तवाड़ से शगुन परिहार शामिल हैं।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर में भाजपा को बड़ा झटका, 2 वरिष्‍ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा
मीनाक्षी भगत ने बताया कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन अगर वह चुनी जाती हैं, तो वह महिलाओं के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस और महिलाओं के बीच की खाई को पाटने का काम करूंगी, क्योंकि महिलाएं आमतौर पर अपने मुद्दों को पुलिस के संज्ञान में लाने से डरती हैं। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेकां नेता सकीना इटू ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए कई पहलों को शामिल किया है और एक बार जब वे सरकार बनाते हैं, तो वे महिलाओं के अनुकूल उपायों को प्राथमिकता देंगे।
 
डोडा से एक स्वतंत्र उम्मीदवार मीनाक्षी कालरा ने कहा कि वह जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं, वह बहुत अविकसित है और अगर वह सत्ता में आती हैं, तो वह क्षेत्र के अधिकारों और विकास के लिए लड़ेंगी। अन्य महिला उम्मीदवारों ने भी इसी तरह की भावनाएं दोहराईं, उन्होंने कहा कि महिलाएं अभी भी कई क्षेत्रों में पिछड़ रही हैं, और वे हर मोर्चे पर महिला सशक्तिकरण के लिए लड़ेंगी।
ALSO READ: JK Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 15 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में
विशेष रूप से 18 सितंबर 2024 को होने वाले जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के चरण-1 के दौरान 23.27 लाख से अधिक मतदाता, जिनमें 11.76 लाख पुरुष मतदाता, 11.51 लाख महिला मतदाता और 60 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसके अतिरिक्त, 5.66 लाख युवा मतदाता भी मतदान करने के पात्र हैं। चरण-1 के लिए अधिसूचना 20 अगस्त 2024 को जारी की गई थी और चरण-1 के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 दोपहर 3 बजे तक थी।
 
पहले चरण के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू : जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियों का पहुंचना शुरू हो गया है। पहला चरण 18 सितंबर से शुरू होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियों को वापस बुला लिया है, जिन्हें जून में श्री अमरनाथ जी तीर्थयात्रा के लिए भेजा गया था। इन बलों को अब 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को होने वाले आगामी चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया जा रहा है।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में BJP ने पैराशूट नेताओं पर लगाया दांव
सूत्रों ने बताया कि पहले से मौजूद बलों के साथ-साथ सीएपीएफ की और भी इकाइयां केंद्र शासित प्रदेश में भेजी जा रही हैं। कुछ पहले ही पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य के आने वाले दिनों में पहुंचने की उम्मीद है। ये अर्धसैनिक बल विभिन्न कर्तव्यों को संभालेंगे, जिसमें क्षेत्रों में गश्त करना, मतदान केंद्रों पर तैनात रहना और चुनावी रैलियों के लिए स्थानों की सुरक्षा करना शामिल है।
 
जम्मू जिलों के पहाड़ी इलाकों में तैनाती विशेष रूप से मजबूत होगी, जिन्हें विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी के कारण संवेदनशील माना जाता है। चुनावी रैलियों की संख्या, विशेष रूप से हाईप्रोफाइल नेताओं द्वारा संबोधित की जाने वाली रैलियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल इन आयोजनों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ALSO READ: 40 स्टार प्रचारक जम्मू कश्मीर में लगाएंगे भाजपा की नैया पार
एक सुरक्षा अधिकारी बताया कि रैलियों की संख्या में वृद्धि और कुछ क्षेत्रों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सीएपीएफ की अतिरिक्त तैनाती आवश्यक है। जेकेपी और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य मजबूत सुरक्षा उपस्थिति बनाए रखना है, ताकि चुनाव सुचारू रूप से और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सकें।

सम्बंधित जानकारी

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

शिमला मस्जिद विवाद : हिंसक प्रदर्शन के लिए विहिप नेताओं और पूर्व पार्षदों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में अडाणी ने जीती बिजली आपूर्ति की बोली, कांग्रेस ने महायुति सरकार पर लगाया यह आरोप

राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी, उन पर तो इनाम होना चाहिए, रवनीत सिंह बट्टू का विवादित बयान

अगला लेख