पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी से हिंदुस्तान बना 'बर्फिस्तान'

Webdunia
मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (01:04 IST)
नई दिल्ली। पहाड़ों पर हो रही लगातार भयानक बर्फबारी से हिंदुस्तान के तीन राज्य बर्फिस्तान बन गए हैं। जम्म-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने पुराने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए है। हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर पर्यटक बर्फबारी से फूले नहीं समाए, तो दूसरी तरफ रास्तों के जाम होने से उनकी सारी खुशियां काफूर हो गईं।
 
 
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में ऐसी कोई जगह नहीं बची, जहां बर्फबारी नहीं हुई हो। बर्फबारी के कारण देश के अधिकांश मैदानी इलाकों में ठंड की जबरदस्त मार से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 
जम्मू और हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। कश्मीर घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। पहलगाम में माइनस 13, लेह में माइनस 12, गुलमर्ग में माइनस 11, श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान दर्ज किया गया।
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में तो इतनी बर्फ गिरी कि सड़क ढूंढें नहीं मिल रही है। हालांकि 27 जून 2013 से यहां शुरू हुई बड़गाम-बारामूला ट्रेन के 135 किलोमीटर के सफर में 17 रेलवे स्टेशनों को कवर करने के कारण यात्रियों के लिए लाइफलाइन साबित हो रही है।
 
उधर हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों में पारा शून्य से नीचे चला गया है। बर्फबारी की वजह से वाहनों पर बर्फ की मोटी परतें जमा हो गई हैं। लाहौल स्पीति में पारा माइनस 12, केलेग में माइनस 8.4, किन्नौर में माइनस 8, डलहौजी में माइनस 4, मनाली में माइनस 3.6, कुफरी में माइनस 3, कुल्लु में पारा माइनस 2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज हुआ।
 
कुल्लु में तो अब तक 70 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। यहां इससे पहले कभी इतनी बर्फ नहीं पड़ी। लाहौल स्पीति में 2 पर्यटक पानी की तलाश में निकले थे लेकिन अब उनकी जान पर बन आई है। यहां मकानों, पेड़ों और वाहनों पर बर्फ जमी हुई है। डलहौजी के हालात तो काफी बदतर है यहां पर वाहन समाधि लेने 
की मुद्रा में खड़े है।
उत्तराखंड में भी बर्फबारी ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उत्तराखंड में आगामी 9 जनवरी तक ऐसी ही बर्फबारी जारी रहने वाली है। बद्रीनाथ धाम में पारा माइनस 12 और केदारनाथ में पारा माइनस 10 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। केदारनाथ में भी 3 फीट बर्फ की परत जमा हो गई है। धनौटी में पारा माइनस 5 और उत्तरकाशी में पारा माइनस 3 चल रहा है।
 
पर्यटन स्थल औली का हाल भी बुरा है। यहां पर पारा माइनस 3 और अल्मोड़ा में माइनस 2.3 डिग्री सेंटीग्रेड है। गंगोत्री में पारा माइनस 5 और यमुनोत्री में पारा माइनस 4 चल रहा है। पूरा उत्तर भारत बर्फबारी के आगोश में है और लोगों की जिंदगी बंद कमरों में ठहर सी गई है। (वेबदुनिया न्यूज)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख