कश्मीर में तीसरे दिन भी कर्फ्यू, राजमार्ग पर हजारों फंसे

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 30 मई 2017 (18:28 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में फिलहाल कर्फ्यू का साम्राज्य है। पिछले तीन दिनों से कर्फ्यू है। अगले और दो दिन कर्फ्यू जारी रहने की घोषणा है। नतीजतन जिंदगी कर्फ्यू की मोहताज हो कर रह गई है। अब तो जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को भी बंद कर दिया है। हजारों लोग दोनों इलाकों में फंस गए हैं। इनमें वे टूरिस्ट भी हैं जो जन्नत का नजारा लेने का जोखिम उठा कर कश्मीर पहुंचे थे।
 
कश्मीर में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू और प्रतिबंध लागू हैं। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सब्जार अहमद भट के मारे जाने के बाद अलगाववादियों द्वारा आहूत मार्च टू त्राल के मद्देनजर कर्फ्यू की स्थिति को जस का तस रखा गया है। अलगाववादियों ने लोगों से पुलवामा जिले में मार्च टू त्राल में शामिल होने की अपील की है।
 
इस बीच हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी सब्जार बट को श्रद्धांजलि देने के लिए अलगाववादियों द्वारा त्राल तक एक मार्च निकालने के आह्वान को देखते हुए श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। सब्जार और उसके साथी हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में मारे गए थे। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के अध्यक्ष सईद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारूक और जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक ने लोगों से मारे गए आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को भारी संख्या में आने का आह्वान किया था।
 
पुलवामा के सैमोहा गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में भट के अलावा उसका साथी फैजान अहमद भी मारा गया था। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट फारूख अहमद लोन ने कहा कि रैनावाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एमआर गंज, सफाकदल, क्रालखड और मैसूमा सहित सात पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा।
प्रशासन ने हिजबुल कमांडर की मौत के बाद हिंसा भड़कने से रोकने के लिए रविवार से घाटी में कर्फ्यू और प्रतिबंध लगा दिया था। शहर के अन्य हिस्सों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भारी तैनाती की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
 
अलगाववादी सईद अली गिलानी और मीरवायज उमर फारुक को नजरबंद रखा गया है जबकि जेकेएलएफ प्रमुख मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है और परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। रेल सेवाएं भी मंगलवार को लगातार तीसरे दिन रद्द हैं। घाटी के कई होटल व्यवसायी कर्फ्यू और प्रतिबंध से आजीविका को बाधा पहुंचने का रोना रो रहे हैं। इस बंद की सर्वाधिक मार छात्रों और मरीजों पर पड़ रही है।
 
इस बीच यातायात विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है और दोनों तरफ से किसी भी प्रकार के यातायात को आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि घाटी को सभी मौसम में देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली करीब 300 किलोमीटर लंबी सड़क को दक्षिण कश्मीर से गुजरने के कारण बंद करने का निर्णय लिया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि मुगल रोड भी दक्षिण कश्मीर में है जो शोपियां से होकर गुजरती है और यह मार्ग साफ मौसम में घाटी को जम्मू से जोड़ने वाला एक वैकल्पिक सड़क मार्ग है। इस मार्ग पर भी यातायात बफलियाज से श्रीनगर की ओर जाने से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के कारण करगिल-सोनमर्ग मार्ग के रास्ते श्रीगनर जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

अगला लेख