जिनपिंग ने देखी अमिर खान की 'दंगल', पीएम मोदी से कही बड़ी बात

Webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (23:37 IST)
चरखी दादरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है। फिल्म ‘दंगल’ पहलवान बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट पर आधारित है। गौरतलब है कि बबीता विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी से भाजपा की उम्मीदवार हैं। मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के मामल्लापुरम में हाल में जब उनकी और शी की मुलाकात हुई थी, तब उन्हें यह पता चला था।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक अनौपचारिक मुलाकात में, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने काफी गर्व के साथ मुझे बताया कि उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म देखी है। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म में देखा कि बेटियां क्या कमाल कर सकती हैं।' मोदी ने हरियाणवी में फिल्म का एक डायलॉग बोलते हुए कहा, 'म्हारी छोरी छोरों से कम है के?'
 
आमिर खान अभिनीत ‘दंगल’ फिल्म आने के बाद बबीता फोगाट (29) का नाम घर-घर में जाना जाने लगा। यह फिल्म उनके और उनके कुश्ती के कोच एवं पिता महावीर सिंह फोगाट के संघर्ष पर आधारित है। महावीर फोगाट ने बताया कि उन्हें गर्व है कि चीन के राष्ट्रपति को फिल्म पसंद आई।
 
उन्होंने कहा, 'अच्छा लगता है कि जब प्रधानमंत्री मंच से ‘दंगल’ फिल्म के बारे में बात करते हैं। जब उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति ने फिल्म देखी और इसकी तारीफ की तो एक पिता के तौर पर मुझे गर्व हुआ।' मुझे इस बात पर गर्व होता है कि इस फिल्म की न केवल आम लोगों ने बल्कि मशहूर हस्तियों ने भी जमकर तारीफ की।
 
महावीर फोगाट ने याद किया कि पिछले साल उनके परिवार को दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक से मुलाकात का निमंत्रण मिला था और वहां दंगल फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी।
 
दादरी विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार बबीता का मुकाबला मंझे हुए नेताओं से हैं। इस सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के सतपाल सांगवान और कांग्रेस के नृपेंदर सिंह सांगवान उम्मीदवार हैं। दोनों ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 2,000 से कम वोटों से जीत हासिल कर चुके हैं।
 
मोदी ने हरियाणा की लड़कियों को धाकड़ बताया और कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हरियाणा के गांवों के समर्थन के बगैर सफल नहीं हो पाता।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

Lok Sabha Elections : कश्मीरी विस्थापितों की कम वोटिंग से BJP निराश, अब बारामुल्ला और अनंतनाग पर जोर

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

ऐसा प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है जिस पर दुनिया रौब न जमा सके : मोदी

PM मोदी बोले- UP में TMC राजनीति का प्रयोग करना चाहती है सपा और कांग्रेस

अगला लेख