लोकसभा में गूंजा JNU छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला, जांच की मांग

Webdunia
मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (14:48 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज का मुद्दा उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने तथा संस्थान की फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की।
 
कांग्रेस के टीएन प्रतापन ने मंगलवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि जेएनयू की फीस बढ़ाने का फैसला वापस लिया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सरकार सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर रही है। मैं शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग करता हूं। कल छात्रों पर पुलिस के अत्याचार की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।
 
बसपा के दानिश अली ने भी मांग की कि जेएनयू के छात्रों पर सोमवार को हुए लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर उनका विरोध करने लगे। उन्होंने किसी और विषय पर बोलने की अनुमति मांगी थी, इसलिए अध्यक्ष ने उन्हें आगे बोलने का मौका नहीं दिया।
 
तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे दुखद करार दिया है।
 
उन्होंने कहा कि जेएनयू में गरीब घरों के बच्चे पढ़ने आते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने ट्यूशन और हॉस्टल फीस बढा दी है। इससे गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में जाने में रुकावट आएगी।
 
राय ने कहा कि छात्रों ने कल शांतिपूर्वक जुलूस निकाला लेकिन पुलिस की ओर से छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया जो बहुत दुखद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख