लोकसभा में गूंजा JNU छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला, जांच की मांग

Webdunia
मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (14:48 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज का मुद्दा उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने तथा संस्थान की फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की।
 
कांग्रेस के टीएन प्रतापन ने मंगलवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि जेएनयू की फीस बढ़ाने का फैसला वापस लिया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सरकार सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर रही है। मैं शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग करता हूं। कल छात्रों पर पुलिस के अत्याचार की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।
 
बसपा के दानिश अली ने भी मांग की कि जेएनयू के छात्रों पर सोमवार को हुए लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर उनका विरोध करने लगे। उन्होंने किसी और विषय पर बोलने की अनुमति मांगी थी, इसलिए अध्यक्ष ने उन्हें आगे बोलने का मौका नहीं दिया।
 
तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे दुखद करार दिया है।
 
उन्होंने कहा कि जेएनयू में गरीब घरों के बच्चे पढ़ने आते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने ट्यूशन और हॉस्टल फीस बढा दी है। इससे गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में जाने में रुकावट आएगी।
 
राय ने कहा कि छात्रों ने कल शांतिपूर्वक जुलूस निकाला लेकिन पुलिस की ओर से छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया जो बहुत दुखद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

अगला लेख