Jharkhand : बांग्लादेशियों को दी जा रही मदरसों में शरण, खुफिया रिपोर्ट पर जेपी नड्डा का दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 17 नवंबर 2024 (19:04 IST)
JP Nadda News : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार पर प्रहार करते हुए उस पर राज्य के मदरसों में बांग्लादेशियों को शरण देने तथा उनके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, गैस कनेक्शन, राशन कार्ड और भूखंड सुनिश्चित करने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा, मुझे खुफिया रिपोर्ट मिली है, जिसमें कहा है कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दी जाती है।
 
नड्डा ने यह कहते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कि वह ओबीसी के ‘चैंपियन’ बनना चाहते हैं। उन्होंने उनसे सवाल किया कि राजीव गांधी फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य रहे हैं। नड्डा ने कहा, अभी मुझे खुफिया रिपोर्ट मिली है।
ALSO READ: Haryana Election : जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस का मतलब कुशासन और भ्रष्टाचार
नड्डा ने कहा, रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां (राज्य में) बांग्लादेशी घुसपैठियों को मदरसों में शरण दिया जाता है। उनके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, गैस कनेक्शन एवं राशन कार्ड हासिल करना आसान बनाया गया। झामुमो नीत सरकार ने उनके लिए जमीन सुनिश्चित की।
 
उन्होंने बोकारो जिले के गोमिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, हेमंत सोरेन ने झारखंड के ‘जल, जंगल, जमीन’ को लूटा। राज्य में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रहा है। घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कानून लाएंगे कि उनकी (घुसपैठियों की) संतानें जमीन से वंचित हों। केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ही घुसपैठ रोक सकती है।
ALSO READ: हेमंत सोरेन का दावा, पेपर लीक के पैसों का झारखंड चुनाव में इस्तेमाल कर रही है भाजपा
उन्होंने पूरे झामुमो-राजद-कांग्रेस गठबंधन को भ्रष्ट नेताओं का कुनबा बताया और कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर। नड्डा ने आरोप लगाया, जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन फिर जेल जाएंगे। वह 5000 करोड़ रुपए के खनन घोटाले, 236 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले और कई अन्य घोटालों में लिप्त हैं।
 
उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन सरकार ने ‘बांटो और राज करो’ की नीति का पालन किया, लोगों के बीच अशांति पैदा की। अब उसके सत्ता से विदाई का वक्त आ गया है। हम यहां सरकार बना रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सोरेन सरकार ने लोगों के साथ विश्वासघात किया, राज्य को लूटा, वंशवादी राजनीति को बढ़ावा दिया।
ALSO READ: झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी अपने को ओबीसी के ‘चैंपियन’ के रूप में पेश करने की चेष्टा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस कार्यसमिति, राजीव गांधी फाउंडेशन और उनकी मां सोनिया की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहाकार समिति में कितने ओबीसी सदस्य रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्री हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ओबीसी, आदिवासियों, अनुसूचित जातियों को मुख्यधारा में ला रही है। उन्होंने कहा, केंद्र में भाजपा नीत सरकार ने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 19 लाख करोड़ रुपए खर्च किए, इस पर 10 लाख करोड़ रुपए और खर्च करेगी।
ALSO READ: झारखंड में पीएम मोदी बोले, JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय
नड्डा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कृषि बजट पांच गुना बढ़ाया गया, भारत तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निर्माता, दूसरा सबसे बड़ा इस्पात निर्माता एवं खिलौनों का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बना एवं वह दुनिया की सबसे किफायती दवाएं बनाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में 5 चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्‍येक के लिए 250 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना, भारत के मुकाबले चीन को क्यों तरजीह दे रहा है बांग्लादेश

Chhattisgarh : 17 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, 87 दिनों में 117 हार्डकोर Naxalites का सफाया

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी, ये रिपोर्ट कर रही अलर्ट

ATM से रुपए निकलना हुआ महंगा, जा‍न लीजिए RBI का नया नियम वरना पड़ेगा पछताना

अगला लेख